ETV Bharat / state

सूरजकुंड मेले में मंडी की लुड्डी की धूम, दिखी हिमाचली संस्कृति की झलक - हिमाचल की लोक संस्कृति

मंडी के अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में हिमाचली झलक देखने को मिल रही है. मेले में हिमाचली दलों के साथ मंडी जिला का प्रतिनिधित्व 'मांडव्य' कला मंच भी भाग ले रहा है.

Mandi artists are participating in  Surajkund Fair
सूरजकुंड मेले में मंडी की लुड्डी की धूम
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 2:16 PM IST

मंडी: अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला 2020 हरियाणा के फरीदाबाद में 1 से 16 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है. इस बार हिमाचल प्रदेश मेले का 'थीम स्टेट' है. मेले में हिमाचल के पर्यटन स्थलों, मंदिरों, झीलों, नदियों, हिमखंडों और यहां के जनजीवन को दिखाया जा रहा है. इस मेले में हिमाचली दलों के साथ मंडी जिला का प्रतिनिधित्व 'मांडव्य' कला मंच कर रहा है.

मंच के लोक कलाकार मंडी जनपद का प्रधान लोक नृत्य लुड्डी, नागरिय नृत्य और गिद्दा प्रस्तुत कर अपनी माटी और अपनी संस्कृति की खुशबू बिखेर रहे हैं. मंच के प्रधान मयंक, सचिव मनीष अटल, मुख्य सलाहकार ललिता समेत कुल 20 कलाकार भाग ले रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

मांडव्य कला मंच के संस्थापक कुलदीप गुलेरिया ने बताया कि मेले के पहले चरण में चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, किन्नौर और शिमला जिला के 150 लोक कलाकार भाग ले रहे हैं.

मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या में मुख्य चौपाल पर हिमाचल की लोक संस्कृति और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित आकर्षक लोक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई. इसके साथ ही मेले के विभिन्न मंचों पर हर जिला की लोक संस्कृति की झलक दिखाई जा रही है.

बता दें कि 16 फरवरी तक चलने वाले सूरजकुंड मेला में 40 देशों के हस्तशिल्प कार, दस्तकार और बुनकरों की तरफ से बनाई गई कृतियां और वस्तुएं सबके आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. इसके अतिरिक्त 26 देश प्रतिदिन अपने-अपने देश की लोक संस्कृति से दर्शकों को रूबरू करा रहे हैं. हिमाचली कलाकार भी हिमाचल की लोक संस्कृति के दर्शन अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से करवा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: अदालत ने दिए कॉन्स्टेबल सहित 10 पर केस दर्ज करने के आदेश, निजी संपत्ति को पहुंचाया था नुकसान

मंडी: अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला 2020 हरियाणा के फरीदाबाद में 1 से 16 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है. इस बार हिमाचल प्रदेश मेले का 'थीम स्टेट' है. मेले में हिमाचल के पर्यटन स्थलों, मंदिरों, झीलों, नदियों, हिमखंडों और यहां के जनजीवन को दिखाया जा रहा है. इस मेले में हिमाचली दलों के साथ मंडी जिला का प्रतिनिधित्व 'मांडव्य' कला मंच कर रहा है.

मंच के लोक कलाकार मंडी जनपद का प्रधान लोक नृत्य लुड्डी, नागरिय नृत्य और गिद्दा प्रस्तुत कर अपनी माटी और अपनी संस्कृति की खुशबू बिखेर रहे हैं. मंच के प्रधान मयंक, सचिव मनीष अटल, मुख्य सलाहकार ललिता समेत कुल 20 कलाकार भाग ले रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

मांडव्य कला मंच के संस्थापक कुलदीप गुलेरिया ने बताया कि मेले के पहले चरण में चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, किन्नौर और शिमला जिला के 150 लोक कलाकार भाग ले रहे हैं.

मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या में मुख्य चौपाल पर हिमाचल की लोक संस्कृति और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित आकर्षक लोक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई. इसके साथ ही मेले के विभिन्न मंचों पर हर जिला की लोक संस्कृति की झलक दिखाई जा रही है.

बता दें कि 16 फरवरी तक चलने वाले सूरजकुंड मेला में 40 देशों के हस्तशिल्प कार, दस्तकार और बुनकरों की तरफ से बनाई गई कृतियां और वस्तुएं सबके आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. इसके अतिरिक्त 26 देश प्रतिदिन अपने-अपने देश की लोक संस्कृति से दर्शकों को रूबरू करा रहे हैं. हिमाचली कलाकार भी हिमाचल की लोक संस्कृति के दर्शन अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से करवा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: अदालत ने दिए कॉन्स्टेबल सहित 10 पर केस दर्ज करने के आदेश, निजी संपत्ति को पहुंचाया था नुकसान

Intro:मंडी। अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेला 2020 हरियाणा के सूरजकुंड में 1 से 16 फरवरी तक हिमाचल प्रदेश "थीम स्टेट" से आयोजित किया जा रहा है।इससे हिमाचल प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावना बढ़ने की और युवाओं को रोजगार के अवसर मिलने की संभावना है। Body:मेले में हिमाचल के पर्यटन स्थलों, मंदिरों, झीलों, नदियों,हिमखंडों और यहां के जनजीवन को दिखाया जा रहा है। 16 फरवरी तक चलने वाले सूरजकुंड मेला में 40 देशों के हस्तशिल्प कार, दस्तकार और बुनकरों द्वारा बनाई गई कृतियां व वस्तुएं सबके आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इसके अतिरिक्त 26 देश प्रतिदिन अपने अपने देश की लोक संस्कृति से दर्शकों को रूबरू करा रहे हैं। हिमाचली कलाकारों द्वारा भी हिमाचल की लोक संस्कृति के दर्शन अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से करवाए जा रहे हैं । हिमाचली दल के साथ मंडी जिला का प्रतिनिधित्व मांडव्य कला मंच कर रहा है। मंच के लोक कलाकार मंडी जनपद का प्रधान लोक नृत्य लुड्डी, नागरिय नृत्य व गिद्दा प्रस्तुत कर अपनी माटी व अपनी संस्कृति की खुशबू बिखेर रहे हैं । मंच के प्रधान मयंक, सचिव मनीष अटल, मुख्य सलाहकार ललिता, लोक कलाकार सूरज मणि, रवि, कमलदीप, हरिचरण, राजेश, विपिन, रमेश, राजकुमार, जितेंद्र, संगीता, यामिनी, रजनी, मीनाक्षी, मांडवी, लतेश, पंकज और संस्थापक कुलदीप गुलेरिया सहित 20 कलाकार भाग ले रहे हैं। मांडव्य कला मंच के संस्थापक कुलदीप गुलेरिया ने बताया कि मेले के पहले चरण में चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, किन्नौर और शिमला जिला के 150 लोक कलाकार भाग ले रहे हैं।

बाइट : कुलदीप गुलेरिया, संस्थापक मांडव्य कला मंचConclusion:मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या में मुख्य चौपाल पर हिमाचल की लोक संस्कृति और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित आकर्षक लोक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। इसके साथ ही मेले के विभिन्न मंचों पर हर जिला की लोक संस्कृति की झलक दिखाई जा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.