मंडी: मांडव्य कला मंच मंडी ने ग्रैंड फिनाले में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस 2023 के लिए अपना चयन करवा लिया है. स्टेट व जोन से जीत कर आई देशभर की प्रतिभाओं ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 19 व 20 दिसंबर को दो दिवसीय ग्रैंड फिनाले में भाग लिया. ग्रैंड फिनाले में कलाकारों ने लोक नृत्य, फ्यूजन, भरतनाट्यम, कथक, शास्त्रीय नृत्य व अन्य की विभिन्न शैलियों से अपनी प्रतिभा के जौहर दिखा कर निर्णायक मंडल को प्रभावित किया. (Mandavya Kala Manch Mandi)
ग्रैंड फिनाले में मांडव्य कला मंच मंडी ने अपनी प्रतिभा के बल पर जगह बनाते हुए राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस 2023 में चयनित होकर हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने की गौरवशाली उपलब्धि हासिल की. इससे पहले मंडी जिले के सांस्कृतिक दलों को कभी भी यह मौका नहीं मिल पाया था. सिर्फ 1989 में 34 साल पहले कुलदीप गुलेरिया और शकुंतला शर्मा सिर्फ दो ही कलाकारों को मौका मिल पाया था. मांडव्य कला मंच मंडी के संस्कृति कर्मी एवं संस्थापक कुलदीप गुलेरिया कि अगुवाई में कलाकारों ने कड़ी मेहनत से लोक नृत्य लुड्डी के माध्यम से राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस 2023 के लिए स्थान सुनिश्चित कर इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज कराया.
बता दें कि संस्कृति एवं रक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय संस्कृति को संरक्षित व शीर्ष प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से देश के विभिन्न 7 सांस्कृतिक केंद्रों के माध्यम से वंदे भारतम् नृत्य उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय ग्रैंड फिनाले के समापन समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्षता केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जीके रेड्डी ने की. वंदे भारत नृत्य प्रतियोगिता में देश के कोने-कोने से 215 सांस्कृतिक दलों के 981 कलाकारों ने भाग लिया. जिनमें से 500 शीर्ष प्रतिभाओं को राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस परेड 2023 की सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए चयनित किया गया.
ये भी पढ़ें: किन्नौर की लोक परंपराओं और पर्यटन को विकसित करने के लिए निचार में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित