सरकाघाट/मंडी: विधानसभा क्षेत्र सरकाघाट की खुड़ला पंचायत के तहत धतोली गांव में आवारा पशुओं ने रातों रात मक्की के कई खेत उजाड़ दिए. इसके चलते किसानों की करीब छह माह की मेहनत पर पानी फिर गया है. लोगों के खेतों में लोहे की कंटीली तार होने के बावजूद भी आवारा पशु मक्की की फसल बर्बाद कर गए.
किसानों ने बताया कि शुक्रवार देर रात को एक साथ दर्जनों गाय और बैल धतोली में लोगों के खेतों में टूट पड़े. पहले तो ग्रामीणों ने इन पशुओं को खदेड़ कर भगा दिया, लेकिन जब लोग अपने घरों में वापस आ गए, तो इन पशुओं ने फिर से खेतों में जाकर किसानों की सारी मेहनत को मिट्टी में मिला दिया.
पीड़ित किसानों का कहना है कि छह माह की मेहनत से इस फसल को तैयार किया था. उनकी मेहनत तो दूर खेतों पर बीज, बीजाई के लिए किया गया खर्च सब बर्बाद हो गया है. उधर, राष्ट्रीय किसान संगठन के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, सचिव नंदलाल ठाकुर ने कहा कि किसानों की फसलों को किस तरह से बचाया जाए, यह एक बहुत बड़ी चुनौती है. उन्होंने सरकार से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है.
पढ़ें: हमीरपुर में वन विभाग के जर्जर भवन को गिराने की मांग, खतरा बनी है इमारत