मंडीः प्रदेश सहित जिला कांग्रेस सुंदरनगर ने लोकसभा चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. प्रदेश कांग्रेस के महासचिव महेश्वर चौहान ने जिला कांग्रेस को मजबूत करने के लिए सुंदरनगर, नाचन, करसोग, सरकाघाट और धर्मपुर ब्लॉक के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार की.
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव महेश्वर चौहान ने कहा कि जिला के पांचों ब्लॉक के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार की गई है, ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव जीत केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाई जाये. उन्होंने प्रदेश की जयराम सरकार पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि प्रदेश में जयराम सरकार आरएसएस के इशारे पर चल रही है. केंद्र की मौजूदा सरकार को कानून और संविधान का कोई खौफ नहीं है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की नाकामी जनता के बीच लेकर जाएगी और प्रदेश सहित केंद्र में अपना परचम लहराएगी. उन्होंने कहा कि 2014 के चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी ने हिमाचल की जनता को स्पेशल पैकेज के नाम पर गुमराह किया. मोदी के केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र को ट्राइबल क्षेत्र का दर्जा दिया जाएगा, लेकिन आज तक वायदा पूरा नहीं किया गया.
चौहान ने कहा कि केंद्र ने नेशनल हाईवे के नाम पर प्रदेश की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है. केंद्रीय मंत्री गडकरी ने हिमाचल प्रदेश को 70 नेशनल हाईवे का सगुफा छोड़ा, लेकिन एक पैसा हिमाचल को नेशनल हाईवे के नाम पर मंजूर नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार कर्ज लेकर अपनी सरकार चला रही है.