मंडी: कोटली जनमंच कार्यक्रम में सिंचाई व सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने अधिकारियों को जनता के प्रति ईमानदार रहने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही मालिक है. अधिकारी अपने एसी कमरों में न बैठे रहें बल्कि लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनें.
सिंचाई मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि लोगों की समस्या के समाधान के लिए नया दृष्टिकोण अपनाएं. महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि ब्रिक्स फंडिंग के तहत जिला में 45 करोड़ रुपये की पेयजल योजनाएं शुरू होंगी. इसके अलावा कोटली क्षेत्र में 50 करोड़ रुपये की सिंचाई योजनाएं क्रियान्वित की जाएंगी.
इसमें अरनोडी खड्ड के किनारे के भू-भाग को बेहतर सिंचाई सुविधा देने के लिए वर्तमान कूहलों के सुधार का काम भी किया जाएगा. इससे पहले महेंद्र सिंह ठाकुर ने सदर विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत कोटली में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के परिसर में कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
कार्यक्रम में क्षेत्र की 16 पंचायतों के लोगों की समस्याओं का मौके पर निपटारा किया गया.महेंद्र सिंह ठाकुर ने लोगों की मांग पर बिजली बोर्ड को घरों के ऊपर से जाती बिजली की तारों को हटाने के समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए. लोक निर्माण विभाग को नगरेहड़-तरवाहड़-ननावां सड़क पर तरवाहड़ गांव में लंबे अरसे से लटके 300 मीटर रास्ते के लिए पहाड़ी की कटिंग के काम को 16 अगस्त तक पूरा करने के निर्देश दिए.
सिंचाई मंत्री ने जन स्वास्थ्य विभाग को हर घर तक पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. लोगों की मांग पर रछेटा गांव के मंदिर में पानी का 10 हजार लीटर का टैंक बनाने के निर्देश दिए. महेंद्र सिंह ने कुनकातर में ब्यास पर प्रस्तावित 191 मेगा वॉट की जलविद्युत परियोजना और थाना-पलौन से जुड़े मामले में अधिकारियों को निर्देश दिए कि परियोजना की रिपोर्ट बनाते हुए प्रभावित क्षेत्र की लोगों के हितों का ध्यान रखें.
जनमंच कार्यक्रम में जनमंच पूर्व अवधि और जनमंच दिवस पर विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 338 मामले सामने आए. इनमें से 91 शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया गया है. शेष मामले मांगों से जुड़े थे, जिनका समाधान सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए. इस मौके महेंद्र सिंह ठाकुर ने बेटी है अनमोल योजना के तहत 4 लाभार्थी बच्चियों के परिजनों को 12-12 हजार रुपये की एफडी भेंट की.