ETV Bharat / state

Love Jihad In Himachal: सोनू बनकर पहले बहन बनाया, फिर शादी की, बाद में पता लगा वो अयाज है

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की युवती लव जिहाद का शिकार हुई है. आरोपी ने पीड़िता को बताया कि वो सेना में ऑफिसर है, लेकिन वो... पढ़ें पूरी खबर... (Love Jihad in Himachal).

Love Jihad in Himachal
पीड़िता ने एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन को बताया पूरा मामला.
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 20, 2023, 10:13 PM IST

Updated : Sep 20, 2023, 10:54 PM IST

लव जिहाद का शिकार युवती और उसकी मां व एसपी मंडी जानकारी देते हुए.

मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के रिवालसर क्षेत्र की 20 साल की युवती लव जिहाद का शिकार हुई है. पीड़िता को जम्मू कश्मीर के जिला पुंछ के रहने वाले अयाज ने लव जिहाद का शिकार बनाया है. जम्मू से अपनी जान बचाकर आई पीड़िता आज परिवार सहित एसपी मंडी से मिली और आपबीती सुनाने के साथ ठोस कार्रवाई की मांग उठाई.

'नाम भी गलत बताया और बोला सेना में हूं': पीड़िता ने बताया कि अयाज रिवालसर में उसके पिता के साथ काम करता था और खुद का नाम सोनू बताया था. उसका घर पर आना-जाना था तो उसने पहले मुझे बहन बनाने को कहा. बाद में उसने दोस्ती का ऑफर दिया. इसके बाद बताया कि वो सेना में ऑफिसर है और शादी का प्रस्ताव दे दिया. पीड़िता भी उसके बहकावे में आ गई और उससे शादी करके जम्मू चली गई. वहां पर उसे पता चला कि सोनू मुस्लिम है और उसका नाम अयाज है. वहां युवती का जबरन निकाह करवाया गया.

परिवार वालों ने पुलिस की मदद से छुड़ाया: पीड़िता ने बताया कि उसे वहां पर एक तरह से कैद करके रखा गया और उसे किसी से बात नहीं करने दी जाती थी. पीड़िता ने यह समझदारी दिखाई कि दो महीनों तक चुप रहकर अयाज का विश्वास जीता. इसके बाद अयाज ने उसे फोन देना शुरू किया. उसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को फोन करके आपबीती सुनाई और उन्हें वहां पर बुलाया. परिवार वाले पीड़िता को वहां पुलिस की मदद से छुड़ाने में कामयाब हुए और वापस अपने घर ले आए हैं.

पीड़िता ने सारी व्यथा बताई है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करके मंडी लाया जाएगा -सौम्या सांबशिवन, एसपी मंडी

'पूरे परिवार को मारने की धमकियां दे रहा है अयाज': पीड़िता की माता ने बताया कि अयाज अब उनके घर आकर पूरे परिवार के साथ मारपीट करके उन्हें धमकियां दे रहा है. इन्होंने एसपी मंडी से गुहार लगाई है कि इन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई जाए और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.

ये भी पढ़ें- अलीगढ़ में लव जिहाद, अजीम ने गप्पी बनकर हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसाया, बेटी होने पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया

लव जिहाद का शिकार युवती और उसकी मां व एसपी मंडी जानकारी देते हुए.

मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के रिवालसर क्षेत्र की 20 साल की युवती लव जिहाद का शिकार हुई है. पीड़िता को जम्मू कश्मीर के जिला पुंछ के रहने वाले अयाज ने लव जिहाद का शिकार बनाया है. जम्मू से अपनी जान बचाकर आई पीड़िता आज परिवार सहित एसपी मंडी से मिली और आपबीती सुनाने के साथ ठोस कार्रवाई की मांग उठाई.

'नाम भी गलत बताया और बोला सेना में हूं': पीड़िता ने बताया कि अयाज रिवालसर में उसके पिता के साथ काम करता था और खुद का नाम सोनू बताया था. उसका घर पर आना-जाना था तो उसने पहले मुझे बहन बनाने को कहा. बाद में उसने दोस्ती का ऑफर दिया. इसके बाद बताया कि वो सेना में ऑफिसर है और शादी का प्रस्ताव दे दिया. पीड़िता भी उसके बहकावे में आ गई और उससे शादी करके जम्मू चली गई. वहां पर उसे पता चला कि सोनू मुस्लिम है और उसका नाम अयाज है. वहां युवती का जबरन निकाह करवाया गया.

परिवार वालों ने पुलिस की मदद से छुड़ाया: पीड़िता ने बताया कि उसे वहां पर एक तरह से कैद करके रखा गया और उसे किसी से बात नहीं करने दी जाती थी. पीड़िता ने यह समझदारी दिखाई कि दो महीनों तक चुप रहकर अयाज का विश्वास जीता. इसके बाद अयाज ने उसे फोन देना शुरू किया. उसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को फोन करके आपबीती सुनाई और उन्हें वहां पर बुलाया. परिवार वाले पीड़िता को वहां पुलिस की मदद से छुड़ाने में कामयाब हुए और वापस अपने घर ले आए हैं.

पीड़िता ने सारी व्यथा बताई है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करके मंडी लाया जाएगा -सौम्या सांबशिवन, एसपी मंडी

'पूरे परिवार को मारने की धमकियां दे रहा है अयाज': पीड़िता की माता ने बताया कि अयाज अब उनके घर आकर पूरे परिवार के साथ मारपीट करके उन्हें धमकियां दे रहा है. इन्होंने एसपी मंडी से गुहार लगाई है कि इन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई जाए और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.

ये भी पढ़ें- अलीगढ़ में लव जिहाद, अजीम ने गप्पी बनकर हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसाया, बेटी होने पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया

Last Updated : Sep 20, 2023, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.