ETV Bharat / state

करसोग में बारिश का कहर, देखते ही देखते ध्वस्त हो गया सतलुज नदी पर बना पुल - मंडी टुडे न्यूज

करसोग में शनिवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ से चाबा में सतलुज नदी पर बना पुल बह गया. वहीं, नदी के किनारे पर बने चाबा पावर हाउस में भी पानी भर गया.

करसोग में सतलुज नदी पर बना पुल बहा
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 8:28 PM IST

मंडी/करसोग: करसोग में मूसलाधार बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. भारी बारिश से आई बाढ़ के कारण चाबा में बना सतलुज नदी पर बना पुल लोगों की आंखों के सामने बह गया. जिस कारण अब करसोग के शाकरा और जेडवी गांवों के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

गौरतलब है कि ये पुल शिमला और मंडी जिला के कुछ क्षेत्रों को आपस में जोड़ता था. वहीं, अब पुल के बहने से शिमला जिला में पड़ने वाले चाबा समेत मकड़छा मुंगना व चेवड़ी आदि गांव से शाकरा के लिए आने वाले लोगों को अब घूमकर सुन्नी थली पुल से होकर आना जाना पड़ेगा.

वीडियो

बता दें कि सतलुज नदी पर सुबह से ही जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया था. सुबह पुल के एक कोने के ऊपर से नदी का पानी बह रहा था, लेकिन दोपहर बाद नदी का पानी पुल के ऊपर से गुजर गया, जिससे लोगों के देखते ही देखते पुल ध्वस्त हो गया. वहीं, नदी के किनारे पर बने चाबा पावर हाउस में भी पानी भर गया.

ये भी पढ़ें-पहाड़ों में आसमानी कुदरत का कहर जारी, कुल्लू में चंडीगढ़-मनाली NH बहा

मंडी/करसोग: करसोग में मूसलाधार बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. भारी बारिश से आई बाढ़ के कारण चाबा में बना सतलुज नदी पर बना पुल लोगों की आंखों के सामने बह गया. जिस कारण अब करसोग के शाकरा और जेडवी गांवों के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

गौरतलब है कि ये पुल शिमला और मंडी जिला के कुछ क्षेत्रों को आपस में जोड़ता था. वहीं, अब पुल के बहने से शिमला जिला में पड़ने वाले चाबा समेत मकड़छा मुंगना व चेवड़ी आदि गांव से शाकरा के लिए आने वाले लोगों को अब घूमकर सुन्नी थली पुल से होकर आना जाना पड़ेगा.

वीडियो

बता दें कि सतलुज नदी पर सुबह से ही जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया था. सुबह पुल के एक कोने के ऊपर से नदी का पानी बह रहा था, लेकिन दोपहर बाद नदी का पानी पुल के ऊपर से गुजर गया, जिससे लोगों के देखते ही देखते पुल ध्वस्त हो गया. वहीं, नदी के किनारे पर बने चाबा पावर हाउस में भी पानी भर गया.

ये भी पढ़ें-पहाड़ों में आसमानी कुदरत का कहर जारी, कुल्लू में चंडीगढ़-मनाली NH बहा

Intro:अब पुल के बहने से करसोग के शाकरा और जेडवी गांवों के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।Body:यहां देखते ही देखते ध्वस्त हो गया सतलुज नदी पर बना पुल, जो आपस मे जोड़ता था दो जिलों को।
करसोग
करसोग में मूसलाधार बारिश ने अपना कहर बरपाया है। भारी बारिश से आई बाढ़ के कारण चाबा में बना सतलुज नदी पर बना पुल लोगों की आंखों के सामने बह गया। ये पुल शिमला और मंडी जिला के कुछ क्षेत्रों को आपस में जोड़ता था। अब पुल के बहने से करसोग के शाकरा और जेडवी गांवों के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। यही नहीं शिमला जिला में पड़ने वाले चाबा सहित मकड़छा मुंगना व चेवड़ी आदि गांवों से शाकरा के लिए आने वाले लोगों को अब घूमकर सुन्नी थली पुल से होकर आना जाना होगा। सतलुज नदी पर सुबह से ही जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया था। सुबह के वक्त पुल के एक कोने के ऊपर से नदी का पानी बह रहा था, लेकिन दोपहर बाद नदी का पानी पुल के ऊपर से गुजर गया, जिससे लोगों के देखते ही देखते पुल ध्वस्त हो गया। यही नहीं नदी के किनारे पर बने चाबा पॉवर हॉउस में भी पानी भर गया। Conclusion:। यही नहीं नदी के किनारे पर बने चाबा पॉवर हॉउस में भी पानी भर गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.