मंडी/करसोग: करसोग में मूसलाधार बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. भारी बारिश से आई बाढ़ के कारण चाबा में बना सतलुज नदी पर बना पुल लोगों की आंखों के सामने बह गया. जिस कारण अब करसोग के शाकरा और जेडवी गांवों के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
गौरतलब है कि ये पुल शिमला और मंडी जिला के कुछ क्षेत्रों को आपस में जोड़ता था. वहीं, अब पुल के बहने से शिमला जिला में पड़ने वाले चाबा समेत मकड़छा मुंगना व चेवड़ी आदि गांव से शाकरा के लिए आने वाले लोगों को अब घूमकर सुन्नी थली पुल से होकर आना जाना पड़ेगा.
बता दें कि सतलुज नदी पर सुबह से ही जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया था. सुबह पुल के एक कोने के ऊपर से नदी का पानी बह रहा था, लेकिन दोपहर बाद नदी का पानी पुल के ऊपर से गुजर गया, जिससे लोगों के देखते ही देखते पुल ध्वस्त हो गया. वहीं, नदी के किनारे पर बने चाबा पावर हाउस में भी पानी भर गया.
ये भी पढ़ें-पहाड़ों में आसमानी कुदरत का कहर जारी, कुल्लू में चंडीगढ़-मनाली NH बहा