ETV Bharat / state

नाचन कांग्रेस की समीक्षा बैठक में जमकर हुआ हंगामा, आपस में भिड़े नेता और कार्यकर्ता

author img

By

Published : Dec 30, 2022, 9:14 PM IST

Updated : Dec 30, 2022, 9:31 PM IST

नाचन में कांग्रेस की हार के बाद शुक्रवार को बुलाई गई बैठक में जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याक्षी नरेश चौहान के समर्थकों ने पूर्व प्रत्याशी लाल सिंह कौशल पर निशाना साधा. इतना ही नहीं बैठक के दौरान जमकर लात घूंसे भी (Fight in Nachan Congress meeting) चले. पढे़ं पूरी खबर...

नाचन कांग्रेस की समीक्षा बैठक में जमकर हुआ हंगामा
नाचन कांग्रेस की समीक्षा बैठक में जमकर हुआ हंगामा
नाचन कांग्रेस की समीक्षा बैठक में जमकर हुआ हंगामा.

मंडी: प्रदेश में सत्ता संभालते ही कांग्रेस पार्टी के बीच चुनाव परिणामों को लेकर खींचतान शुरू हो गई है. वहीं, अगर मंडी जिले में कांग्रेस की हुई दुर्गति की बात की जाए तो यहां कांग्रेसी योद्धाओं की खींचतान महाभारत में बदलना स्वाभाविक है. ऐसा ही एक मामला मंडी जिले के नाचन विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को सामने आया है. विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में करारी हार के बाद म्याहमाता मंदिर ख्योड़ में एक बैठक बुलाई गई. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याक्षी नरेश चौहान के समर्थकों ने पूर्व प्रत्याशी लाल सिंह कौशल पर निशाना साधा.

लाल सिंह कौशल ने कहा कि नाचन में कांग्रेस की करारी हार के लिए सभी संयुक्त रूप से जिम्मेवार है और प्रत्याशी को भी एक दूसरे पर आरोप लगाने के बजाय आगे बढ़ कर इसकी जिम्मेवारी लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मंडी जिले में भी कांग्रेस प्रत्याशी हारे हैं और कोई भी प्रत्याशी एक दूसरे पर हार का ठीकरा नहीं फोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंडल कार्यकारिणी अपनी जिम्मेवारी से नहीं भाग सकती है इसलिए मौजूदा कार्यकारिणी को नैतिकता के आधार पर तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.

बैठक के दौरान लाल सिंह कौशल के संबोधन के बाद प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करते हुए बालहड़ी पंचायत के उप-प्रधान गोबिंद राम ने माईक अपने हाथ लिया और हार के लिए पूर्व प्रत्याशी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव लाल सिंह कौशल सहित सभी अन्य टिकटार्थियों को सीधे तौर पर जिम्मेवार ठहराया. जिससे लाल सिंह कौशल के समर्थक भड़क गए और सभा स्थल से बाहर आ गए. इसके उपरांत जिला महासचिव उपेंद्र कुमार ने मंच संभाला और सीधे तौर पर हार के लिए लाल सिंह कौशल पर गंभीर आरोप लगाए. जिससे माहौल अधिक तनावपूर्ण हो गया.

लाल सिंह कौशल ने माहौल को शांत करने की कोशिश की लेकिन नरेश चौहान के समर्थकों ने उनका गिरेबान तक पकड़ लिया, जिससे कार्यकर्ता आपे से बाहर हो गए और एक दूसरे पर जमकर लात घूंसे बरसाए. इस दौरान कुछ कार्यकर्ता हाथों में कुर्सियां लहराते हुए भी नजर आए. जिसके बाद सभा स्थल पर अफरा तफरी मच गई और कार्यकर्ता बिना समीक्षा किए अपने-अपने नेताओं के संग चलते बने.(Fight in Nachan Congress meeting)(Congress Leaders and workers clash in Nachan).

ये भी पढे़ं: राज्य सचिवालय के कर्मियों के लिए चेतावनी, गोपनीयता न बरती तो होगा एक्शन

नाचन कांग्रेस की समीक्षा बैठक में जमकर हुआ हंगामा.

मंडी: प्रदेश में सत्ता संभालते ही कांग्रेस पार्टी के बीच चुनाव परिणामों को लेकर खींचतान शुरू हो गई है. वहीं, अगर मंडी जिले में कांग्रेस की हुई दुर्गति की बात की जाए तो यहां कांग्रेसी योद्धाओं की खींचतान महाभारत में बदलना स्वाभाविक है. ऐसा ही एक मामला मंडी जिले के नाचन विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को सामने आया है. विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में करारी हार के बाद म्याहमाता मंदिर ख्योड़ में एक बैठक बुलाई गई. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याक्षी नरेश चौहान के समर्थकों ने पूर्व प्रत्याशी लाल सिंह कौशल पर निशाना साधा.

लाल सिंह कौशल ने कहा कि नाचन में कांग्रेस की करारी हार के लिए सभी संयुक्त रूप से जिम्मेवार है और प्रत्याशी को भी एक दूसरे पर आरोप लगाने के बजाय आगे बढ़ कर इसकी जिम्मेवारी लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मंडी जिले में भी कांग्रेस प्रत्याशी हारे हैं और कोई भी प्रत्याशी एक दूसरे पर हार का ठीकरा नहीं फोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंडल कार्यकारिणी अपनी जिम्मेवारी से नहीं भाग सकती है इसलिए मौजूदा कार्यकारिणी को नैतिकता के आधार पर तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.

बैठक के दौरान लाल सिंह कौशल के संबोधन के बाद प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करते हुए बालहड़ी पंचायत के उप-प्रधान गोबिंद राम ने माईक अपने हाथ लिया और हार के लिए पूर्व प्रत्याशी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव लाल सिंह कौशल सहित सभी अन्य टिकटार्थियों को सीधे तौर पर जिम्मेवार ठहराया. जिससे लाल सिंह कौशल के समर्थक भड़क गए और सभा स्थल से बाहर आ गए. इसके उपरांत जिला महासचिव उपेंद्र कुमार ने मंच संभाला और सीधे तौर पर हार के लिए लाल सिंह कौशल पर गंभीर आरोप लगाए. जिससे माहौल अधिक तनावपूर्ण हो गया.

लाल सिंह कौशल ने माहौल को शांत करने की कोशिश की लेकिन नरेश चौहान के समर्थकों ने उनका गिरेबान तक पकड़ लिया, जिससे कार्यकर्ता आपे से बाहर हो गए और एक दूसरे पर जमकर लात घूंसे बरसाए. इस दौरान कुछ कार्यकर्ता हाथों में कुर्सियां लहराते हुए भी नजर आए. जिसके बाद सभा स्थल पर अफरा तफरी मच गई और कार्यकर्ता बिना समीक्षा किए अपने-अपने नेताओं के संग चलते बने.(Fight in Nachan Congress meeting)(Congress Leaders and workers clash in Nachan).

ये भी पढे़ं: राज्य सचिवालय के कर्मियों के लिए चेतावनी, गोपनीयता न बरती तो होगा एक्शन

Last Updated : Dec 30, 2022, 9:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.