मंडी: मनाली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लैंडस्लाइड की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं. बुधवार सुबह एक बार फिर औट के पास पहाड़ी दरक गई जिससे मनाली-चंडीगढ़ एनएच बंद हो गया. घटना में फोरलेन काम पर लगी एक मशीन दब गई है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
पुलिस मौके पर फंसे वाहनों को निकालने में लगी हुई है. बताया जा रहा है कि दिल्ली चंडीगढ़ से कुल्लू मनाली जा रही कई बसें लैंडस्लाइड के कारण ट्रैफिक में फंसी हैं और इन बसों में सैकड़ों यात्री सवार हैं जिन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
एसएचओ औट पुलिस थाना यशवंत ने बताया कि घटना सुबह करीब साढ़े 6 बजे की है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.