सुंदरनगर/मंडी: हिमाचल प्रदेश में नशे का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस लगातार नशा तस्करों को पकड़ने लगी है. ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला की बीएसएल कॉलोनी पुलिस ने हरियाणा रोडवेज की बस में सवार कुल्लू निवासी व्यक्ति को 150 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार बीएसएल थाना पुलिस का दल आज नरेश चौक पर नाके पर मौजूद था और हर आने-जाने वाले वाहन की चेकिंग की जा रही थी. उसी दौरान जब मनाली से यमुनागर जा रही हरियाणा रोडवेज की बस को पुलिस ने जांच के लिए रोका तो बस में सवार यात्रियों की तलाशी ली गई. इसी दौरान छेरिग मुटूप निवासी कसोल जिला कुल्लू से 150 ग्राम चरस बरामद की गई. वहीं, पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामला दर्ज कर जांच की शुरु
डीएसपी गुरबचन सिंह ने बताया की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वाले आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ेंः- बिलासपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन, उपायुक्त ने लोगों से की ये अपील