मंडी: केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने किरण पुनर्वास हेल्पलाइन के नाम से 24 घंटे टोल फ्री नंबर पर इसे शुरू किया गया है. हिमाचल प्रदेश में इस सुविधा को लेकर एकमात्र संस्थान जिला मंडी के सुंदरनगर स्थित सीआरसी (कंपोजिट रिजनल सेंटर) को अधिकारिक किया गया है, जो लोगों को ये सुविधा दे रहा है.
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत द्वारा सितंबर माह में शुरू की गई. इस सुविधा का प्रदेश में लोगों में काफी रूझान देखने को मिल रहा है. इसके तहत अभी तक सीआरसी सुंदरनगर द्वारा सैकड़ों लोगों की काउंसलिंग की गई है.
प्रदेश या देश के किसी भी क्षेत्र से संबंधित लोग 1800-599-0019 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसका उदेश्य प्रांरभिक जांच, मनोवैज्ञानिक समर्थन, संकट प्राथमिक चिकित्सा, मानसिक प्रबंधन, विचलित व्यवहार को रोकने जैसे मामलों को हल करना है.
इस हेल्पलाइन को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगता ग्रस्त व्यक्तियों के सशक्तिकरण और विशेष रूप से कोविड-19 महामारी के कारण बढ़ती हुई मानसिक बीमारी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए शुरू किया है.
इस हेल्पलाइन पर 13 भाषाओं का विकल्प है. कोरोना महामारी के कारण लोगों में बढ़ते मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों के जवाब में परामर्श प्रदान किया जा रहा है. हेल्पलाइन पर कॉल करने वाले लोगों की पहचान को भी गुमनाम रखा जाता है.
किरण हेल्पलाइन का उद्देश्य तनाव, चिंता, अवसाद, डर के झटके, समायोजन विकार, पोस्ट-ट्रोमेटिक तनाव विकार, नशीले पदार्थों का सेवन, आत्मघाती विचार, महामारी से प्रेरित मनोवैज्ञानिक मुद्दों और मानसिक स्वास्थ्य की आपात स्थितियों का अनुभव करने वाले व्यक्तियों की सेवा करना है. मनजीत सैनी का कहना कि इसके अंतर्गत अधिकतर फोन लॉकडाउन के दौरान मानसिक तौर पर ग्रस्त हुए लोगों और बेरोजगार युवाओं की ओर से आ रहे हैं.