मंडी: पति और सास की हैवानियत का शिकार हुई मंडी जिला के पनारसा गांव निवासी खुशबू के लिए न्याय मांगने आज सैकड़ों महिलाएं सड़कों पर उतरी. प्रदेश के विभिन्न संगठनों और इलाके के महिला मंडलों से आई महिलाओं ने गुरुवार को मंडी शहर में शांति मार्च निकाला.
शांति मार्च एसपी कार्यालय में जाकर खत्म हुआ. इस मार्च में खुशबू के मायके वालों की तरफ से उसकी भाभी अनिता देवी और अन्य परिजन भी मौजूद रहे.दर्जन भर महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी मंडी से मुलाकात करके उन्हें ज्ञापन सौंपा और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाही की मांग की.
पीड़िता खुशबू की भाभी अनिता देवी ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में बताया कि खुशबू की शादी के बाद से ही उसे ससुराल वालों की तरफ से लगातार प्रताडि़त किया जाता था.
उन्होंने बताया कि ससुराल वाले पैसों की मांग भी करते थे और कई बार उन्हें पैसे दिए भी गए थे. अनिता ने पुलिस और प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई पर संतोष जताया. वहीं, इलाके से आई महिला सुनीता ठाकुर ने कहा कि जो दरिंदगी खुशबू के साथ की गई है वैसा ही सबक आरोपियों को भी सिखया जाना चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी ऐसा अमानवीय व्यवहार करने से डरे.
ये भी पढ़ें: बालीचौकी के चुवाली मोड़ पर नदी में गिरी जीप, चालक की मौके पर मौत