ETV Bharat / state

Karsog Seat Result: भाजपा प्रत्याशी दीपराज जीते, मौजूदा विधायक का टिकट काटकर युवा चेहरे पर खेला था दांव - करसोग विधानसभा सीट

मंडी जिले की करसोग विधानसभा सीट पर मतगणना (HP Poll Result 2022) अब पूरी हो चुकी है. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी दीपराज ने जीत दर्ज की है. यहां देखें किसे मिले कितने मत.

Karsog Seat Result
Karsog Seat Result
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 9:22 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 5:23 PM IST

करसोग: हिमाचल में जिला मंडी की करसोग विधानसभा सीट (Karsog Assembly Seat) पर भाजपा प्रत्याशी दीपराज ने जीत दर्ज की है. इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला था. लेकिन पहले राउंड से ही दीपराज आगे चल रहे थे. जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार महेश राज थे. भाजपा प्रत्याशी दीपराज को पहले राउंड में 3844, दूसरे में 293, तीसरे में 3955, चौथे में 2947, 5वें में 3813, छठे में 4161, 7वें में 3417, 8वें में 3522, 9वें में 4301 और 10वें राउंड में 764 पड़े. उन्हें कुल 33,655 मिले हैं. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी महेश राज को कुल 23,139 मिले हैं. यहां भाजपा ने युवा कार्ड खेलते हुए समाज सेवी दीपराज पर अपना दांव खेला था. वहीं. कांग्रेस ने पूर्व मंत्री मनसा राम बेटे महेश राज को अपना उम्मीदवार बनाया था. चुनावी रणभूमि में पहली बार अपना भाग्य आजमा रहे दोनों की उम्मीदवारों के बीच में कांटे की टक्कर दिखने को मिली.

कौन है कांग्रेस प्रत्याशी महेश राज: करसोग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट पर पहली बार चुनावी रण में किस्मत आजमा रहे महेश राज पूर्व मंत्री मनसा राम के बेटे हैं. मनसा राम मंत्री रहने के साथ पांच बार विधायक रह चुके हैं. ऐसे में महेश राज को राजनीति विरासत में मिली है. महेशराज 1996 से कांग्रेस से जुड़े और वर्ष 1997 तक करसोग ब्लॉक यूथ कांग्रेस के महासचिव रहे. इसके बाद वर्ष 2013 से वर्ष 2018 वे प्रदेश कांग्रेस में कार्यकारी सदस्य भी रह चुके हैं. ऐसे में महेश राज करीब 26 सालों से पार्टी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. (Karsog Congress candidate Mahesh Raj)

भाजपा प्रत्याशी दीपराज जीते.

कौन है भाजपा प्रत्याशी दीपराज: युवा नेता दीपराज करसोग के भंथल पंचायत से संबंध रखते है. वे वर्ष 2014 से भाजपा में जुड़े है. साल 2019 से दीपराज करसोग में ही कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी में सेवाएं दे रहे हैं. इसके बाद वर्ष 2020 में दीपराज भंथल को आईटी सेल करसोग भाजपा संयोजक बनाया गया. जिसके बाद पार्टी ने उनकी सेवाओं से खुश होकर वर्ष 2021 में भाजपा जिला आईटी सेल के प्रभारी का दायित्व सौंपा. दीपराज पेशे से व्यवसायी हैं और समाज सेवा के क्षेत्र से जुड़कर भी लोगों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं. (Karsog BJP candidate Deepraj)

6 उम्मीदवारों के बीच थी सियासी जंग: करसोग विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में 6 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे थे. इनमें भाजपा से दीपराज भंथल, कांग्रेस पार्टी से महेश राज, सीपीआई(एम) से किशोरी लाल, बसपा टिकट पर चमन लाल, आम आदमी से भगवंत व आजाद प्रत्याशी घनश्याम विधानसभा चुनाव लड़ रहे थे, हालांकि मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच में ही था. करसोग में इस बार रिकॉर्ड 76.53 फीसदी मतदान हुआ है.

2017 के नतीजे: पिछली बार के विधानसभा चुनाव में मनाली सीट पर भाजपा को जीत मिली थी. 2017 के चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी हीरालाल ने इस सीट पर कब्जा किया था. (Himachal election result)(HP Poll Result 2022)(Himachal election 2022).

करसोग: हिमाचल में जिला मंडी की करसोग विधानसभा सीट (Karsog Assembly Seat) पर भाजपा प्रत्याशी दीपराज ने जीत दर्ज की है. इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला था. लेकिन पहले राउंड से ही दीपराज आगे चल रहे थे. जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार महेश राज थे. भाजपा प्रत्याशी दीपराज को पहले राउंड में 3844, दूसरे में 293, तीसरे में 3955, चौथे में 2947, 5वें में 3813, छठे में 4161, 7वें में 3417, 8वें में 3522, 9वें में 4301 और 10वें राउंड में 764 पड़े. उन्हें कुल 33,655 मिले हैं. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी महेश राज को कुल 23,139 मिले हैं. यहां भाजपा ने युवा कार्ड खेलते हुए समाज सेवी दीपराज पर अपना दांव खेला था. वहीं. कांग्रेस ने पूर्व मंत्री मनसा राम बेटे महेश राज को अपना उम्मीदवार बनाया था. चुनावी रणभूमि में पहली बार अपना भाग्य आजमा रहे दोनों की उम्मीदवारों के बीच में कांटे की टक्कर दिखने को मिली.

कौन है कांग्रेस प्रत्याशी महेश राज: करसोग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट पर पहली बार चुनावी रण में किस्मत आजमा रहे महेश राज पूर्व मंत्री मनसा राम के बेटे हैं. मनसा राम मंत्री रहने के साथ पांच बार विधायक रह चुके हैं. ऐसे में महेश राज को राजनीति विरासत में मिली है. महेशराज 1996 से कांग्रेस से जुड़े और वर्ष 1997 तक करसोग ब्लॉक यूथ कांग्रेस के महासचिव रहे. इसके बाद वर्ष 2013 से वर्ष 2018 वे प्रदेश कांग्रेस में कार्यकारी सदस्य भी रह चुके हैं. ऐसे में महेश राज करीब 26 सालों से पार्टी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. (Karsog Congress candidate Mahesh Raj)

भाजपा प्रत्याशी दीपराज जीते.

कौन है भाजपा प्रत्याशी दीपराज: युवा नेता दीपराज करसोग के भंथल पंचायत से संबंध रखते है. वे वर्ष 2014 से भाजपा में जुड़े है. साल 2019 से दीपराज करसोग में ही कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी में सेवाएं दे रहे हैं. इसके बाद वर्ष 2020 में दीपराज भंथल को आईटी सेल करसोग भाजपा संयोजक बनाया गया. जिसके बाद पार्टी ने उनकी सेवाओं से खुश होकर वर्ष 2021 में भाजपा जिला आईटी सेल के प्रभारी का दायित्व सौंपा. दीपराज पेशे से व्यवसायी हैं और समाज सेवा के क्षेत्र से जुड़कर भी लोगों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं. (Karsog BJP candidate Deepraj)

6 उम्मीदवारों के बीच थी सियासी जंग: करसोग विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में 6 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे थे. इनमें भाजपा से दीपराज भंथल, कांग्रेस पार्टी से महेश राज, सीपीआई(एम) से किशोरी लाल, बसपा टिकट पर चमन लाल, आम आदमी से भगवंत व आजाद प्रत्याशी घनश्याम विधानसभा चुनाव लड़ रहे थे, हालांकि मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच में ही था. करसोग में इस बार रिकॉर्ड 76.53 फीसदी मतदान हुआ है.

2017 के नतीजे: पिछली बार के विधानसभा चुनाव में मनाली सीट पर भाजपा को जीत मिली थी. 2017 के चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी हीरालाल ने इस सीट पर कब्जा किया था. (Himachal election result)(HP Poll Result 2022)(Himachal election 2022).

Last Updated : Dec 8, 2022, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.