करसोग: हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार के व्यवस्था परिवर्तन के दावों की पीडब्ल्यूडी ने पोल खोल दी है. यहां करसोग-रामपुर मुख्य सड़क पर पैंदो के समीप एक सप्ताह पहले की गई टारिंग उखड़ने लगी है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. 18 जून को लोगों ने करसोग दौरे पर आए पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर विक्रमादित्य सिंह से भी टारिंग में बरती जा रही लापरवाही को लेकर शिकायत की थी, लेकिन इसके बाद भी पीडब्ल्यूडी की नींद नहीं खुल रही है. ऐसे में लोगों के बीच में विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर भारी रोष है. लोगों ने सरकार से गुणवत्ता को लेकर जांच कराए जाने की मांग की है. ताकि टारिंग के नाम पर हो रही पैसे की बर्बादी को रोका जा सके.
![karsog local news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-06-2023/hp-mnd-taringdone1weekbackstartedtouprootinkarsog-pkj-01-10013_21062023154853_2106f_1687342733_18.jpg)
हाथ से उखड़ रही टारिंग: बखरौट से बेहना के बीच पैंदों में एक सप्ताह पहले टारिंग हुई है, इसमें कई जगहों पर दरारे पड़ गई है. कार्य की गुणवत्ता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हाथ से टारिंग आसानी के साथ उखड़ रही है. सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा हैं, उसमें एक व्यक्ति को हाथों से टारिंग को उखाड़ते हुए देखा जा सकता है. ऐसे में पीडब्ल्यूडी पर लोगों के पैसे का खुले आम दुरुपयोग करने के आरोप लग रहे हैं. वही लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह सड़कों की गुणवत्ता को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही सहन न किए जाने की बार बार बात कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी विभाग पर इसका कोई असर नहीं हुआ है. जिससे लोगों के बीच में सरकार की छवि भी खराब हो रही है.
![karsog local news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-06-2023/hp-mnd-taringdone1weekbackstartedtouprootinkarsog-pkj-01-10013_21062023154853_2106f_1687342733_209.jpg)
16 करोड़ का लगा है टेंडर: करसोग से रामपुर मुख्य सड़क पर बखरौट से बहना तक करीब 16 करोड़ से टारिंग का टेंडर लगा है. जानकारी के मुताबिक सड़क को पक्का करने का कार्य दो साल पहले शुरू हुआ था, लेकिन कछुआ चाल की वजह से टारिंग का कार्य अभी भी पूरा नहीं हुआ है. वहीं लोगों ने जल्द से जल्द सड़क को पक्का करने की भी मांग की है. पीडब्ल्यूडी अधिशाषी अभियंता अरविंद कुमार भारद्वाज का कहना है कि खुद मौके पर जाकर सड़क का निरीक्षण किया जाएगा. इस दौरान अगर किसी भी तरह की कोताही पाई गई तो ठेकेदार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
Disclaimer: ETV BHARAT किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Read Also- पीडब्ल्यूडी मंत्री ने किया दनोई पुल का उद्घाटन, ठेकेदार-अधिकारियों को दी ये चेतावनी