करसोग: जिला मंडी में करसोग पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों पर अपना शिकंजा कस दिया है. रविवार को पुलिस ने दो अलग अलग स्थानों पर चेकिंग के दौरान 24 बोतलें अवैध शराब पकड़ने में कामयाबी लगी है.
उपमंड़ल के तहत अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर पुलिस ने पूरी तरह शिकंजा कसना शुरु कर दिया है. करसोग पुलिस ने रविवार को एक दुकान व राहगीर से अलग अलग जगह पर रूटीन चेकिंग के दौरान अवैध शराब पकड़ने में सफलता हासिल की है.
जानकारी के अनुसार पुलिस ने बेलरधार के पास एक करियानें की दुकान में छापेमारी की. चेकिंग के दौरान दुकान से देसी संतरा ब्रांड की 12 बोतलें पकड़ी गई, जिसका दुकानदार कोई ब्यौरा नहीं दे सका. वहीं, अन्य मामले में धार के पास एक राहगीर पैदल जा रहा था. पुलिस ने शक के आधार पर व्यक्ति की तलाशी ली. उक्त व्यक्ति से देसी शराब की 12 बोतल बरामद की गई.
वहीं, पुलिस ने दोनों मामलों में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. डीएसपी करसोग अरुण मोदी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: खाकी पर 'दाग', 2 वाहनों की टक्कर मामले में बीएसएल थाना का हेड कॉन्स्टेबल निलंबित