ETV Bharat / state

Karsog Nagar Panchayat: अब पशुओं को सड़क पर खुला छोड़ा तो होगी कार्रवाई, दर्ज होगा केस - पशुओं को बेसहारा छोड़ने वालों पर होगा केस दर्ज

मंडी जिले में करसोग नगर पंचायत ने सड़कों पर बेसहारा घूम रहे पशुओं को लेकर सख्ती दिखाई है. सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशु हादसों को न्योता दे रहे हैं. इसे लेकर करसोग नगर पंचायत ने पशु पालन विभाग को भी बेसहारा पशुओं की पहचान करने के आदेश दे दिए हैं.

Karsog Nagar Panchayat strict action against stray animals on streets in Karsog of Mandi
सड़कों पर पशुओं को बेसहारा छोड़ने वालों के खिलाफ करसोग नगर पंचायत का सख्त रुख
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 7:45 PM IST

करसोग: जिला मंडी के तहत करसोग नगर पंचायत सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं को लेकर सख्त हो गई है. करसोग में बेसहारा पशुओं के कारण हो रही दुर्घटनाओं के कारण करसोग नगर पंचायत ने इस ओर सख्त रुख अपनाया है. इस बारे में पशु पालन विभाग को आवारा पशुओं की पहचान करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि पशुओं को बेसहारा छोड़ने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया जा सके. इस बारे में प्रशासन को भी लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. जिस पर अब नगर पंचायत ने कड़ा संज्ञान लिया है.

सैंकड़ों की संख्या में घूम रहे हैं बेसहारा पशु: करसोग नगर पंचायत के क्षेत्र में सैंकड़ों की संख्या में पशुओं को बेसहारा छोड़ा गया है. यहां विभिन्न स्थानों में झुंडों में बेसहारा पशु घूम रहे हैं. जिस कारण कई बार पशु दुर्घटना के भी शिकार हो रहे हैं. यही नहीं बेसहारा पशुओं की बढ़ती संख्या की वजह से लोगों का भी सड़कों को चलना मुश्किल हो रहा हैं. खासकर महिलाओं व बच्चों का सड़क पर अकेले चलना मुश्किल हो गया है. इस बारे में कई बार लोग प्रशासन से भी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक समस्या का कोई भी समाधान नहीं हुआ है.

गाड़ी से टकराने पर घायल हो चुके हैं कई पशु: करसोग में सड़कों पर घूम रहे पशु कई बार गाड़ियों की चपेट में आने की वजह से घायल हो चुके हैं. ऐसे में उपचार न मिलने के कारण पशुओं की सड़क के किनारे ही मौत हो जाती है. लेकिन इतना होने पर भी बेसहारा पशुओं की सुध नहीं ली जा रही है. लोग खुलेआम दूध न देने वाले पशुओं को सड़क पर बेसहारा छोड़ देते हैं. रात के समय बेसहारा पशु खेतों में घुस कर फसलों को भी बर्बाद कर रहे हैं. जिससे किसानों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है. ऐसे में लोग फसलों को बचाने के लिए पशुओं को डंडे से पीट रहे हैं. जिससे बेजुबान पशुओं पर भी अत्याचार हो रहा है. जिसको देखते हुए नगर पंचायत ने अब सख्ती बरतने का निर्णय लिया है.

औपचारिकता बनकर रह गई टैगिंग: करसोग में पशु पालन विभाग ने अधिकतर पशुओं की टैगिंग कर ली है. जिसमें विभाग के लाखों रुपए खर्च हुए हैं, लेकिन लोग टैग को कटकर पशुओं को सड़कों पर बेसहारा छोड़ रहे हैं. जिससे विभाग ने पशुओं की पहचान करने में हाथ खड़े कर दिए हैं. ऐसे में पशुओं की टैगिंग करना मात्र औपचारिकता बनकर रह गई है. जिससे सरकारी खजाने को भी चपत लगी है. नगर पंचायत की अध्यक्ष सविता गुप्ता का कहना है कि पशुओं को बेसहारा छोड़ने वालों पर अब केस दर्ज किया जाएगा. इसके लिए पशु पालन विभाग को भी आवारा पशुओं को पहचान करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

ये भी पढे़ं: हिमाचल में करोड़ों का काउ सेस, लेकिन सड़कों पर बेसहारा पशु, 1 साल में गौ सदनों को मिला 12.56 करोड़

करसोग: जिला मंडी के तहत करसोग नगर पंचायत सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं को लेकर सख्त हो गई है. करसोग में बेसहारा पशुओं के कारण हो रही दुर्घटनाओं के कारण करसोग नगर पंचायत ने इस ओर सख्त रुख अपनाया है. इस बारे में पशु पालन विभाग को आवारा पशुओं की पहचान करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि पशुओं को बेसहारा छोड़ने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया जा सके. इस बारे में प्रशासन को भी लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. जिस पर अब नगर पंचायत ने कड़ा संज्ञान लिया है.

सैंकड़ों की संख्या में घूम रहे हैं बेसहारा पशु: करसोग नगर पंचायत के क्षेत्र में सैंकड़ों की संख्या में पशुओं को बेसहारा छोड़ा गया है. यहां विभिन्न स्थानों में झुंडों में बेसहारा पशु घूम रहे हैं. जिस कारण कई बार पशु दुर्घटना के भी शिकार हो रहे हैं. यही नहीं बेसहारा पशुओं की बढ़ती संख्या की वजह से लोगों का भी सड़कों को चलना मुश्किल हो रहा हैं. खासकर महिलाओं व बच्चों का सड़क पर अकेले चलना मुश्किल हो गया है. इस बारे में कई बार लोग प्रशासन से भी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक समस्या का कोई भी समाधान नहीं हुआ है.

गाड़ी से टकराने पर घायल हो चुके हैं कई पशु: करसोग में सड़कों पर घूम रहे पशु कई बार गाड़ियों की चपेट में आने की वजह से घायल हो चुके हैं. ऐसे में उपचार न मिलने के कारण पशुओं की सड़क के किनारे ही मौत हो जाती है. लेकिन इतना होने पर भी बेसहारा पशुओं की सुध नहीं ली जा रही है. लोग खुलेआम दूध न देने वाले पशुओं को सड़क पर बेसहारा छोड़ देते हैं. रात के समय बेसहारा पशु खेतों में घुस कर फसलों को भी बर्बाद कर रहे हैं. जिससे किसानों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है. ऐसे में लोग फसलों को बचाने के लिए पशुओं को डंडे से पीट रहे हैं. जिससे बेजुबान पशुओं पर भी अत्याचार हो रहा है. जिसको देखते हुए नगर पंचायत ने अब सख्ती बरतने का निर्णय लिया है.

औपचारिकता बनकर रह गई टैगिंग: करसोग में पशु पालन विभाग ने अधिकतर पशुओं की टैगिंग कर ली है. जिसमें विभाग के लाखों रुपए खर्च हुए हैं, लेकिन लोग टैग को कटकर पशुओं को सड़कों पर बेसहारा छोड़ रहे हैं. जिससे विभाग ने पशुओं की पहचान करने में हाथ खड़े कर दिए हैं. ऐसे में पशुओं की टैगिंग करना मात्र औपचारिकता बनकर रह गई है. जिससे सरकारी खजाने को भी चपत लगी है. नगर पंचायत की अध्यक्ष सविता गुप्ता का कहना है कि पशुओं को बेसहारा छोड़ने वालों पर अब केस दर्ज किया जाएगा. इसके लिए पशु पालन विभाग को भी आवारा पशुओं को पहचान करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

ये भी पढे़ं: हिमाचल में करोड़ों का काउ सेस, लेकिन सड़कों पर बेसहारा पशु, 1 साल में गौ सदनों को मिला 12.56 करोड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.