करसोग: देश में साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में करसोग में भाजपा विधायक ने लोकसभा चुनाव को लेकर अभियान तेज कर दिया हैं. यहां गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विधायक दीपराज ने वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत का दावा किया. दीपराज ने कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के 9 सालों के कार्यकाल में जितना विकास कार्य हुआ है, कांग्रेस 70 सालों के शासन काल में भी नहीं कर पाई. मोदी की दूरगामी सोच से भारत हर क्षेत्र में आत्म निर्भर हुआ है. ऐसे में विकास कार्यों और नौ साल में हासिल हुई उपलब्धियों के दम पर लोकसभा चुनाव में भाजपा जीत की हैट्रिक लगाएगी.
विधायक दीपराज ने कहा कि मेक इन इंडिया के तहत उद्योगों के विकास के लिए आधुनिक और सुविधाजनक बुनियादी ढांचा तैयार हुआ. इसी तरह से डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर योजना के तहत रक्षा क्षेत्र में विदेशी निर्भरता कम हुई है. जिससे भारत पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बन रहा है. उन्होंने कहा कि देश में किसानों को समृद्ध बनाने के लिए किसान सम्मान निधि योजना चलाई गई है. वहीं, मोदी सरकार में नदियों को स्वच्छ एवम निर्मल रखने के लिए नमामि गंगे योजना चलाई गई है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ऐसी कई उपलब्धियां है, जिससे भारत समृद्धि व मजबूत हुआ है.
जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हुआ हिमाचल का भी विकास: प्रेस वार्ता में विधायक दीपराज ने पूर्व जयराम सरकार की उपलब्धियों का भी गुणगान किया. उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी प्रदेश में पूर्व में रही जयराम सरकार के कार्यकाल में हिमाचल में अभूतपूर्व विकास हुआ है. इस दौरान बिलासपुर में एम्स हॉस्पिटल खुलने के साथ मनाली में सड़कों के विस्तार सहित आधुनिक टनलों का निर्माण हुआ है. विधायक दीपराज ने कहा कि इसी तरह कोरोना काल प्रदेश में चार ऑक्सीजन प्लांटों को मंजूरी मिली थी, जिसमें करसोग सिविल अस्पताल में भी ऑक्सीजन प्लांट लगा था. जिससे हिमाचल में मोदी की लोकप्रयिता बरकरार है और प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर भाजपा जीत का परचम लहराएगी.
ये भी पढ़ें- Karsog News: PWD की लापरवाही से जान गंवा बैठी गौमाता, करसोग की जनता में भारी रोष