करसोग: सरकार की एडवाइजरी की सख्ती से पालना करते हुए उपमंडल में रविवार को दवाइयों और जरूरी खाद्य वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर पूरा बाजार बंद रहेगा. एसडीएम ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं. इसके मुताबिक करसोग, पांगणा, चुराग व तत्तापानी के मुख्य बाजारों में कारोबारियों की दुकानें बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. अगर कहीं पर भी आदेशों की अवहेलना होती है तो प्रशासन की ओर से इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
एसडीम करसोग की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक उपमंडल के तहत पड़ने वाले बाजारों में दवाई, दूध, अंडा, व सब्जियों की दुकानें खुली रहेंगी. वाहनों की आवाजाही सामान्य दिनों की तरह ही जारी रहेगी. वाहनों पर दिन के समय किसी भी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया गया है.
हालांकि रात 8:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक किसी को भी वाहन चलाने की अनुमति नहीं होगी. इस दौरान दुकानों को भी बंद रखना होगा. एसडीएम ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की है. बता दें कि प्रदेश के चार जिलों में कोरोना के लगातार सबसे अधिक मामले सामने आने पर सरकार ने शिमला, मंडी, कुल्लू और कांगड़ा में रात 8 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए हैं.
ढाबा चलाने वालों को लेनी होगी अनुमति
उपमंडल में ढाबा चलाने वालों को प्रशासन की अनुमति लेनी होगी. उपमंडल के तत्तापानी में हिमाचल पथ परिवहन निगम ने खाना खाने के लिए ढाबे अधिकृत किए हैं, जहां पर एचआरटीसी बसों के ड्राइवर और कंडक्टर समेत सवारियां खाना खाने के लिए रुकते हैं. ऐसे में ढाबा मालिकों को रविवार और कर्फ्यू के समय में अपने ढाबे खोलने के लिए प्रशासन की अनुमति लेनी होगी. इसके लिए ढाबा मालिक एसडीएम कार्यालय से जारी नंबर अनुमति लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि सरकार के आदेशों की अनुपालना करते हुए रविवार को दवाईयों और आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर सभी बाजार बंद रहेंगे. इस बारे में जरुरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.