मंडी: करसोग में कर्फ्यू के दौरान लोगों को आवश्यक वस्तुओं की कमी से ना जूझना पड़े, इसके लिए प्रशासन ने कर्फ्यू में कुछ ढील देने का निर्णय लिया है. इसके तहत करसोग में 10 से 2 बजे तक किराना सहित सब्जियों की दुकानें खुली रहेंगी.
इस दौरान लोग जरूरत के हिसाब से सामान खरीद सकते है. प्रशासन ने लोगों से सामान खरीदते समय भगदड़ नहीं मचाने की अपील की है. लोगों को कहा गया है कि वे दुकान के बाहर उचित दूरी बनाते हुए लाइन बनाकर खड़े रहें और एक-एक कर दुकान के अंदर जाएं और सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी की पालना करें. व्यापारियों को भी दुकान के अंदर भीड़ न लगाने की हिदायत दी गई है. दुकानदारों को निर्देश दिए गए हैं कि दुकान में केवल एक ही व्यक्ति सामान दे.
करसोग में आवश्यक खाद्य वस्तुओं की सप्लाई सामान्य दिनों की तरह हो रही है. बाजार में जरूरी खाद्य वस्तुओं की कोई कमी नहीं है, ऐसे में लोग संयम के साथ खरीददारी करें. अनावश्यक रुप से सामान घरों में जमा न करें. इससे कालाबाजारी को बढ़ावा मिलता है. दुकानदारों से भी इस संकट की घड़ी में सहयोग देने की अपील की गई है, ऐसे में कोई भी दुकानदार कालाबाजारी और जमाखोरी न करें.
ये भी पढ़ें: CM जयराम ने लोगाों से रक्तदान के लिए आगे आने की अपील