मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गानों का खूब तड़का लगा. पंजाबी स्टार सिंगर करण औजला के पेश किए गए एक-एक गाने पर मंडी के युवा जमकर थिरके. करण औजला ने रेड ऑय, चिटा कुर्ता, इंक, हिसाब, झांझर जैसे गानों पर दर्शकों को खूब नचाया.
इस दौरान भीड़ बेकाबू हो गई. दर्शकों के नाचने के लिए व्यवस्था मंच के दाएं तरफ की गई थी, लेकिन इस तरफ अधिक भीड़ हो जाने से यहां को लगाए लोहे की ग्रिल भी टूट गई.
पांचवी सांस्कृतिक संध्या में मुख्यातिथि के रुप में वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शिरकत की. इस दौरान शिवरात्रि महोत्सव मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने मुख्यातिथि को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. इससे पूर्व संध्या के कार्यक्रमों का आगाज शहनाई वादन से हुआ.
![Karan Aujla in fifth cultural evening of Mandi Shivratri](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-mnd-04-shivratri-fifth-night-av-7205929_26022020215047_2602f_02816_941.jpg)
इसके बाद अरूण सरस्वती विद्या मंदिर मंडी, दिव्या ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडी, स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल मंडी द्वारा डांस, कुल्लू जिला के बाशिंग की भुवनेश्वरी संस्कृति डल, शिमला के नीतिन कौशल, बाशिंग के पवन म्यूजिकल ग्रुप, हमीरपुर के सन्नी कुमार, सुंदरनगर के कुलभूषण, बिलासपुर के अभिषेक सोनी और राखी गौतम ने पहाड़ी और हिंदी गाने प्रस्तुत कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.
![Karan Aujla in fifth cultural evening of Mandi Shivratri](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-mnd-04-shivratri-fifth-night-av-7205929_26022020215047_2602f_02816_673.jpg)
इसके अलावा ऊना के गुरप्रीत सिंह, रोहित ठाकुर, सुंदरनगर की ज्योति देवी, बल्ह की डिपंल शर्मा, थुनाग की सुमन शर्मा, पधर से मुकुल शर्मा, शिमला से जतिंद्र कुमार, डीसी ऑफिस मंडी से कुलभूषण, शिमला की पूजा वर्मा ने डांस, सिरमौर की रीना ठाकुर, शिमला की कृष्ण वर्मा, थाईलैंड डांस ऑफ थाउजैंट हैंड टीम और नटराज मंडी के कलाकारों ने शान डांस प्रस्तुत कर खूब धमाल मचाया.
ये भी पढ़ें: मेला ग्राउंड में एसडीएम ने पढ़ाया स्वच्छता का पाठ, दुकानदारों के दिए सख्त निर्देश