ETV Bharat / state

Kangana Ranaut ने हिमाचल आपदा राहत कोष में दिए 5 लाख, प्रदेश सरकार पर खूब बरसीं एक्ट्रेस - कंगना रनौत ने आपदा राहत कोष में दिए 5 लाख

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश में आपदा प्रभावितों के लिए मदद के हाथ बढ़ाते हुए 5 लाख रुपए आपदा राहत कोष में दान किए हैं. कंगना रनौत मंडी जिले की रहने वाली हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने आपदा राहत कोष को लेकर हिमाचल सरकार पर भी निशाना साधा. (Kangana Ranaut donated 5 lakhs to Himachal Disaster Relief Fund)

Kangana Ranaut donated 5 lakhs to Himachal Disaster Relief Fund
कंगना रनौत ने आपदा राहत कोष में दिए 5 लाख
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 6, 2023, 10:06 AM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश को आपदा से उबरने के लिए सभी लोग दिल खोलकर आपदा राहत कोष में दान कर रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के बाद अब बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी हिमाचल प्रभावितों की मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाए हैं. कंगना ने आपदा राहत कोष में 5 लाख की राशि दान की है. इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर की है. वहीं, इसके साथ कंगना ने आपदा राहत कोष को लेकर प्रदेश सरकार को भी घेरा है.

  • Trying to donate for Himachal floods disaster but the government there can’t even run a aapada rahat kosh properly, such a shame, after trying whole day more than 50-60 times could only donate some amount #himachalfloods pic.twitter.com/JtcdNJhF04

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हिमाचल सरकार पर बरसीं एक्ट्रेस: कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा है कि हिमाचल सरकार से आपदा कोष भी संचालित नहीं हो पा रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया में हिमाचल फ्लड्स हैश टैग के साथ पोस्ट किया है कि ''मेरी वित टीम और मैं हिमाचल बाढ़ आपदा के लिए दान करने की कोशिश कर रहे हैं. अनुमान लगाएं कि हिमाचल की सरकार से आपदा कोष भी संचालित नहीं हो रहा है. पूरे दिन 50-60 बार कोशिश करने के बाद मेरी टीम कुछ राशि दान कर सकी और इससे अधिक नहीं हो रही है. कितना शर्मनाक है''. इस पोस्ट में कंगना रनौत ने सीए के साथ चैट का स्क्रीनशॉट और आपदा राहत कोष में दी राशि की रिसीप्ट भी शेयर की है. सीए ने चैट में लिखा है कि पोर्टल में समस्या है. सिर्फ पांच लाख रुपये दे पाएंगे. दस लाख रुपये नहीं लिए जा रहे हैं.

कंगना की पोस्ट पर यूजर्स के रिएक्शन: इस पोस्ट के बाद यूजर्स कई तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं. कई यूजर्स ने कंगना को खुद हिमाचल आकर दान करने की सलाह दी तो कुछ यूजर्स ने एक्ट्रेस को हिमाचल सरकार पर ठीकरा न फोड़ने की बात कही. कुछ यूजर कंगना रनौत के इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं और हिमाचल में दौरा करने के लिए कह रहे हैं. बता दें कि हर वक्त सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत मूलतः मंडी जिले के भांबला की रहने वाली हैं. उन्होंने मनाली में अपना एक बंगला भी बना रखा है. अक्सर कंगना रनौत हिमाचल आने पर मनाली में अपने इसी बंगले में रहती हैं.

ये भी पढ़ें: Aamir Khan: हिमाचल प्रदेश डिजास्टर से पीड़ित परिवारों के लिए आमिर खान ने बढ़ाया मदद का हाथ, दान किए 25 लाख

मंडी: हिमाचल प्रदेश को आपदा से उबरने के लिए सभी लोग दिल खोलकर आपदा राहत कोष में दान कर रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के बाद अब बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी हिमाचल प्रभावितों की मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाए हैं. कंगना ने आपदा राहत कोष में 5 लाख की राशि दान की है. इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर की है. वहीं, इसके साथ कंगना ने आपदा राहत कोष को लेकर प्रदेश सरकार को भी घेरा है.

  • Trying to donate for Himachal floods disaster but the government there can’t even run a aapada rahat kosh properly, such a shame, after trying whole day more than 50-60 times could only donate some amount #himachalfloods pic.twitter.com/JtcdNJhF04

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हिमाचल सरकार पर बरसीं एक्ट्रेस: कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा है कि हिमाचल सरकार से आपदा कोष भी संचालित नहीं हो पा रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया में हिमाचल फ्लड्स हैश टैग के साथ पोस्ट किया है कि ''मेरी वित टीम और मैं हिमाचल बाढ़ आपदा के लिए दान करने की कोशिश कर रहे हैं. अनुमान लगाएं कि हिमाचल की सरकार से आपदा कोष भी संचालित नहीं हो रहा है. पूरे दिन 50-60 बार कोशिश करने के बाद मेरी टीम कुछ राशि दान कर सकी और इससे अधिक नहीं हो रही है. कितना शर्मनाक है''. इस पोस्ट में कंगना रनौत ने सीए के साथ चैट का स्क्रीनशॉट और आपदा राहत कोष में दी राशि की रिसीप्ट भी शेयर की है. सीए ने चैट में लिखा है कि पोर्टल में समस्या है. सिर्फ पांच लाख रुपये दे पाएंगे. दस लाख रुपये नहीं लिए जा रहे हैं.

कंगना की पोस्ट पर यूजर्स के रिएक्शन: इस पोस्ट के बाद यूजर्स कई तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं. कई यूजर्स ने कंगना को खुद हिमाचल आकर दान करने की सलाह दी तो कुछ यूजर्स ने एक्ट्रेस को हिमाचल सरकार पर ठीकरा न फोड़ने की बात कही. कुछ यूजर कंगना रनौत के इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं और हिमाचल में दौरा करने के लिए कह रहे हैं. बता दें कि हर वक्त सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत मूलतः मंडी जिले के भांबला की रहने वाली हैं. उन्होंने मनाली में अपना एक बंगला भी बना रखा है. अक्सर कंगना रनौत हिमाचल आने पर मनाली में अपने इसी बंगले में रहती हैं.

ये भी पढ़ें: Aamir Khan: हिमाचल प्रदेश डिजास्टर से पीड़ित परिवारों के लिए आमिर खान ने बढ़ाया मदद का हाथ, दान किए 25 लाख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.