सरकाघाट/मंडीः राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट के मैदान में चल रही दस दिवसीय कामेश्वर क्लब की क्रिकेट टूर्नामेंट का सोमवार को समापन हो गया. इस टूर्नामेंट में विभिन्न क्षेत्रों से पहुंची 32 टीमों ने भाग लिया. टूर्नामेंट का अंतिम मुकाबला टाइगर और रखोह टीम के बीच में हुआ.
रोमांंचक मुकाबले में टाइगर की टीम ने मैच अपने नाम कर लिया. स्पर्धा का समापन दलीप ठाकुर चेयरमैन एपीएमसी के द्वारा किया गया. उन्होंने विजेता टीमों को इनामी राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इसमें विजेता टीम टाइगर को 21 हजार नकद राशि और ट्रॉफी दी गई जबकि रनर अप टीम को 11 हजार रुपए की नगद राशि और ट्रॉफी दी गई.
इस मौके पर आयोजकों दीपक शर्मा और रवि राणा ने कहा कि उनका उद्देश्य युवा पीढ़ी को खेलों का महत्व समझना और युवाओं को नशे से दूर रखने का माहौल तैयार करना है. वहीं, मुख्यातिथि ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और उनसे खेल भावना से खेलने के लिए कहा.
उन्होंने कहा कि कामेश्वर युवा क्लब के द्वारा यह स्पर्धा करवाकर युवाओं के लिए एक बेहतर आयोजन करवाया है, ताकि ऐसे युवा जो कि नशे की ओर बढ़ रहे हैं, उनको बेहतर दिशा प्रदान की जाए. इस मौके पर मुख्यातिथि के साथ कई अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- शीतकालीन सत्र को लेकर कैबिनेट मीटिंग में हो सकता है फैसला, कोरोना संक्रमण रोकने पर भी फैसला संभव
ये भी पढ़ें- कुल्लू: ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में नीली भेड़ की मौजूदगी के साक्ष्य मिले