मंडी: मंडी जिले की जोगिंदर नगर विधानसभा सीट पर मतगणना (HP Poll Result 2022) पूरी हो चुकी है. भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राणा ने इस सीट पर जीत दर्ज की है. प्रकाश राणा को जहां 32,715 मत मिले हैं, तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र पॉल को कुल 28,354 मत मिले हैं. जोगिंदर नगर सीट हिमाचल की राजनीति में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है. विधानसभा चुनाव 2022 में यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही था. यहां भाजपा ने प्रकाश राणा को चुनावी दंगल में उतारा था और कांग्रेस ने ठाकुर सुरेंद्र पॉल पर भरोसा जताया था. बता दें कि इस सीट पर कांग्रेस और भाजपा दोनों की ही अच्छी पकड़ है. इसके अलावा यहां निर्दलीय उम्मीदवार भी समीकरण को बिगाड़ रहे थे. हालांकि मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही था.
कौन है भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राणा: 60 वर्षीय प्रकाश राणा 2017 का चुनाव जीत चुके हैं. 2017 में उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी. जोगिंदर नगर इकलौता ऐसा विधानसभा क्षेत्र था जहां से स्वतंत्र उम्मीदवार ने अपनी जीत दर्ज की थी. जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर प्रकाश राणा ने भाजपा प्रत्याशी गुलाब सिंह ठाकुर को भारी मतों के माध्यम से हराया था. वहीं, कुछ माह पूर्व ही जोगिंदर नगर हलके के विधायक प्रकाश राणा विधिवत रूप से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे. जिसके बाद भाजपा ने 2022 विधानसभा चुनाव में प्रकाश राणा को ही टिकट देकर उन पर भरोसा जताया था.
कौन है कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र पॉल: 62 साल के सुरेंद्र पॉल हिमाचल की राजनीति की अच्छी समझ रखते हैं. ठाकुर सुरेंद्र पॉल अब तक दो चुनाव लड़ चुके हैं और 2003 में वह जोगिंदर नगर सीट से विजेता रहे थे. इस बार फिर कांग्रेस ने उन पर विश्वास जताया था.(Jogindernagar Assembly Seat) (Joginder Nagar Assembly Constituency).
मैदान में थे कुल 11 प्रत्याशी: जोगिंदर नगर सीट पर कुल 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. बता दें कि भाजपा से प्रकाश राणा, कांग्रेस से ठाकुर सुरेंद्र पॉल, सीपीआईएम से कुशल भारद्वाज, बीएसपी से नरेंद्र कुमार, आम आदमी पार्टी से रविंद्र पाल सिंह, आरडीएफ से कमल कांत, आरएलएनपी से मेहरचंद, बतौर उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवारों में संजीव भंडारी, सुरेंद्र सिंह ठाकुर, कुलभुषण और बाबा लाल गिरी ने चुनाव लड़ा था. इस बार जोगिंदर नगर सीट पर 69.01 फीसदी मतदान हुआ था.
2017 के नतीजे: पिछली बार के विधानसभा चुनाव में मनाली सीट पर भाजपा को जीत मिली थी. 2017 के चुनाव में निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी प्रकाश राणा ने भाजपा प्रत्याशी गुलाब सिंह ठाकुर को 6635 मतों से हराकर, बड़ा सियासी उलटफेर किया था. ऐसे में भाजपा ने इस बार यहां से प्रकाश राणा को टिकट दिया है.(Himachal election result)(Himachal election 2022).