ETV Bharat / state

Joginder Nagar News: 9 वर्षीय मासूम की मौत पर हंगामा, ननिहाल पक्ष ने पिता पर लगाए गंभीर आरोप, 1 माह पहले ही हुआ था मां का देहांत - चौंतड़ा के पास एनएच पर चक्का जाम

मंडी जिले के जोगिंदर नगर में 9 साल की बच्ची की मौत मामले में आज पस्सल पंचायत में जमकर हंगामा हुआ. ननिहाल पक्ष ने बच्ची के पिता पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. चौंतड़ा में गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच पर चक्का जाम कर दिया. स्थिति को बिगड़ता देख मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. (Joginder Nagar News) (Joginder Nagar 9 Year Girl Death case)

Joginder Nagar 9 Year Girl Death case
जोगिंदरनगर 9 वर्षीय बच्ची की मौत का मामला
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 16, 2023, 2:45 PM IST

Updated : Sep 17, 2023, 1:12 PM IST

जोगिंदर नगर में 9 साल की मासूम की मौत पर हंगामा

मंडी: मंडी जिले के उपमंडल जोगिंदर नगर में 9 साल की मासूम की मौत पर विवाद बढ़ता जा रहा है. जोगिंदर नगर की पस्सल पंचायत में मासूम की मौत को लेकर खूब हंगामा किया जा रहा है. मामले में ननिहाल पक्ष ने मासूम की मौत के लिए पिता को जिम्मेदार ठहराया और जमकर हंगामा किया. जिसके चलते अभी तक मासूम के शव का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है.

गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम: मिली जानकारी के अनुसार मामले से गुस्साए ग्रामीणों ने चौंतड़ा के पास एनएच पर चक्का जाम कर दिया है और वहीं पर बैठ कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पहले गुस्साए लोगों ने बच्ची के पिता के घर के आंगन में ही अंतिम संस्कार करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. हालांकि ग्रामीणों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है और वह बच्ची के पिता पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Joginder Nagar 9 Year Girl Death case
चौंतड़ा में गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

ननिहाल पक्ष ने पिता पर लगाए आरोप: बताया जा रहा है कि पस्सल पंचायत की 9 वर्षीय मासूम की पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस बच्ची की मां का एक महीना पहले ही देहांत हुआ है. पहले पत्नी और अब बेटी की मौत के बाद मामला गरमा गया है. जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले 9 साल की मासूम की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मासूम की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिस पर परिजनों ने मामला जोगिंदर नगर पुलिस के ध्यान में लाया. पुलिस हरकत ने भी हरकत में आते हुए चंडीगढ़ में ही शव का पोस्टमार्टम करवाया.

Joginder Nagar 9 Year Girl Death case
मासूम की मौत पर ननिहाल पक्ष ने किया हंगामा

पुलिस के पहरे में होगा अंतिम संस्कार: शनिवार को पस्सल पंचायत में पुलिस की मौजूदगी में जब अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी, तभी ग्रामीणों व ननिहाल पक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने मां बेटी की साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाकर पिता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई. माहौल को तनावपूर्ण होता देख पुलिस ने मामले को शांत करवाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया. डीएसपी पधर संजीव सूद ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मासूम की मौत का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल पुलिस के पहरे में शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Kangra News: बकरियां चराने गए दादा-पोते की आसमानी बिजली गिरने से मौत

जोगिंदर नगर में 9 साल की मासूम की मौत पर हंगामा

मंडी: मंडी जिले के उपमंडल जोगिंदर नगर में 9 साल की मासूम की मौत पर विवाद बढ़ता जा रहा है. जोगिंदर नगर की पस्सल पंचायत में मासूम की मौत को लेकर खूब हंगामा किया जा रहा है. मामले में ननिहाल पक्ष ने मासूम की मौत के लिए पिता को जिम्मेदार ठहराया और जमकर हंगामा किया. जिसके चलते अभी तक मासूम के शव का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है.

गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम: मिली जानकारी के अनुसार मामले से गुस्साए ग्रामीणों ने चौंतड़ा के पास एनएच पर चक्का जाम कर दिया है और वहीं पर बैठ कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पहले गुस्साए लोगों ने बच्ची के पिता के घर के आंगन में ही अंतिम संस्कार करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. हालांकि ग्रामीणों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है और वह बच्ची के पिता पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Joginder Nagar 9 Year Girl Death case
चौंतड़ा में गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

ननिहाल पक्ष ने पिता पर लगाए आरोप: बताया जा रहा है कि पस्सल पंचायत की 9 वर्षीय मासूम की पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस बच्ची की मां का एक महीना पहले ही देहांत हुआ है. पहले पत्नी और अब बेटी की मौत के बाद मामला गरमा गया है. जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले 9 साल की मासूम की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मासूम की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिस पर परिजनों ने मामला जोगिंदर नगर पुलिस के ध्यान में लाया. पुलिस हरकत ने भी हरकत में आते हुए चंडीगढ़ में ही शव का पोस्टमार्टम करवाया.

Joginder Nagar 9 Year Girl Death case
मासूम की मौत पर ननिहाल पक्ष ने किया हंगामा

पुलिस के पहरे में होगा अंतिम संस्कार: शनिवार को पस्सल पंचायत में पुलिस की मौजूदगी में जब अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी, तभी ग्रामीणों व ननिहाल पक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने मां बेटी की साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाकर पिता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई. माहौल को तनावपूर्ण होता देख पुलिस ने मामले को शांत करवाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया. डीएसपी पधर संजीव सूद ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मासूम की मौत का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल पुलिस के पहरे में शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Kangra News: बकरियां चराने गए दादा-पोते की आसमानी बिजली गिरने से मौत

Last Updated : Sep 17, 2023, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.