मंडी: मंडी जिले के उपमंडल जोगिंदर नगर में 9 साल की मासूम की मौत पर विवाद बढ़ता जा रहा है. जोगिंदर नगर की पस्सल पंचायत में मासूम की मौत को लेकर खूब हंगामा किया जा रहा है. मामले में ननिहाल पक्ष ने मासूम की मौत के लिए पिता को जिम्मेदार ठहराया और जमकर हंगामा किया. जिसके चलते अभी तक मासूम के शव का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है.
गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम: मिली जानकारी के अनुसार मामले से गुस्साए ग्रामीणों ने चौंतड़ा के पास एनएच पर चक्का जाम कर दिया है और वहीं पर बैठ कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पहले गुस्साए लोगों ने बच्ची के पिता के घर के आंगन में ही अंतिम संस्कार करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. हालांकि ग्रामीणों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है और वह बच्ची के पिता पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ननिहाल पक्ष ने पिता पर लगाए आरोप: बताया जा रहा है कि पस्सल पंचायत की 9 वर्षीय मासूम की पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस बच्ची की मां का एक महीना पहले ही देहांत हुआ है. पहले पत्नी और अब बेटी की मौत के बाद मामला गरमा गया है. जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले 9 साल की मासूम की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मासूम की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिस पर परिजनों ने मामला जोगिंदर नगर पुलिस के ध्यान में लाया. पुलिस हरकत ने भी हरकत में आते हुए चंडीगढ़ में ही शव का पोस्टमार्टम करवाया.
पुलिस के पहरे में होगा अंतिम संस्कार: शनिवार को पस्सल पंचायत में पुलिस की मौजूदगी में जब अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी, तभी ग्रामीणों व ननिहाल पक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने मां बेटी की साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाकर पिता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई. माहौल को तनावपूर्ण होता देख पुलिस ने मामले को शांत करवाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया. डीएसपी पधर संजीव सूद ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मासूम की मौत का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल पुलिस के पहरे में शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Kangra News: बकरियां चराने गए दादा-पोते की आसमानी बिजली गिरने से मौत