जोगिन्दर नगरः नगर परिषद जोगिन्दर नगर के नव निर्वाचित पार्षदों ने आज पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण की. एसडीएम जोगिन्दर नगर अमित मैहरा ने नगर परिषद के बैठक कक्ष में साधे एवं गरिमापूर्ण कार्यक्रम में सभी नव निर्वाचित पार्षर्दों को शपथ दिलाई.
एसडीएम जोगिन्दर नगर अमित मैहरा ने बताया कि सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के तहत आज नगर परिषद जोगिन्दर नगर के सभी नव निर्वाचित पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है.
कोरम पूरा न होने से टला अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव
इसके बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव करने को लेकर नव निर्वाचित पार्षदों की बैठक निर्धारित थी लेकिन, नियमों के तहत तीन-चौथाई सदस्यों का कोरम पूरा न होने पर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव नहीं हो सका. इस वजह से बैठक को स्थगित कर दिया गया. अब 20 जनवरी को सुबह 10 बजे नव निर्वाचित पार्षदों की बैठक बुलाई गई है. इसमें अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा.
सात नव निर्वाचित पार्षदों ने ली शपथ
नगर परिषद जोगिन्दर नगर के नव निर्वाचित पार्षदों में वार्ड नम्बर एक लक्ष्मी बाजार से ममता कुमारी, वार्ड नम्बर दो गरोडू से राजीव कुमार, वार्ड नम्बर तीन कॉलेज क्षेत्र से प्रेरणा ज्योति, वार्ड नम्बर चार समलोट क्षेत्र से शिखा, वार्ड नम्बर पांच अप्पर सेरी से प्यार सिंह, वार्ड नम्बर छह लोअर सेरी से अजय और वार्ड नम्बर सात शानन से शीला देवी ने शपथ ग्रहण की.
ये भी पढ़ें- ये दो 22 साल की युवतियां बनीं पंचायत प्रधान, एक है LAW स्टूडेंट और एक रूरल डेवलपमेंट में कर रही PG