ETV Bharat / state

जेएनवी में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन करें आवेदन, ये है लास्ट डेट - himachal pradesh news

jnvst 2023, jawahar navodaya vidyalaya selection test 2023, नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 06 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है. छठी कक्षा में जिस बच्चे का रजिस्ट्रेशन कराने जा रहे हैं, उसका जन्म 1-05-2011 से 30-04-2013 के बीच होना चाहिए. इसमें दोनों तारीख शामिल हैं. एकेडमिक ईयर 2022-23 में सरकारी या सहायता प्राप्त स्कूलों में पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले ही इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर...

jawahar navodaya vidyalaya selection test 2023
जेएनवी में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन करें आवेदन
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 6:31 PM IST

Updated : Jan 23, 2023, 6:39 PM IST

मंडी: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 06 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है. जिन छात्रों को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023 (JNVST 2023) में शामिल होना है. वे या उनके माता-पिता आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की प्रक्रिया 31 जनवरी, 2023 तक जारी रहेगी.

रजिस्ट्रेशन से पहले इन बातों का रखें ध्यान

छठी कक्षा में जिस बच्चे का रजिस्ट्रेशन कराने जा रहे हैं, उसका जन्म 1-05-2011 से 30-04-2013 के बीच होना चाहिए. इसमें दोनों तारीख शामिल हैं. अकेडमिक ईयर 2022-23 में सरकारी या सहायता प्राप्त स्कूलों में पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले ही इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि स्टूडेंट को जिस जिले के स्कूल में एडमिशन लेना है वह उसी जिले में 5वीं की पढ़ाई कर रहा होना चाहिए. प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल, 2023 को सुबह 11.30 बजे आयोजित होने वाली है. JNV चयन परीक्षा 2023 का परिणाम जून 2023 तक घोषित होने की उम्मीद है.

परीक्षा पैटर्न

परीक्षा पैटर्न की बात करें तो मेंटल एबिलिटी टेस्ट के 40 सवाल होंगे जोकि 50 नंबर के होंगे और इन्हें करने के लिए 60 मिनट का वक्त मिलेगा. अर्थमेटिक के 20 सवाल होंगे जो 25 नंबर के होंगे और इन्हें करने के लिए 30 मिनट का वक्त मिलेगा. लेंगुएट टेस्ट के 20 सवाल होंगे जो 25 नंबर के होंगे और इन्हें करने के लिए 30 मिनट का वक्त मिलेगा. इस तरह पूरे पेपर में 80 सवाल होंगे और पेपर 100 नंबर का होगा. इसे स्टूडेंट्स को 02 घंटे में पूरा करके जमा करना होगा.

JNVST 2023 ऐसे करें पंजीकरण

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.

होमपेज पर, 'कक्षा VI जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के लिए यहां क्लिक करें. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31.01.2023 है' पर क्लिक करें.

'कक्षा VI पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें' पर क्लिक करें.

आवश्यक विवरण भरें, दस्तावेज अपलोड करें, और फॉर्म जमा करें.

भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें.

JNVST 2023: यह नियम होगा लागू

जिले में 75 फीसदी सीटें ग्रामीण इलाके के छात्रों से भरी जाएंगी.

एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के और दिव्यांग छात्रों को आरक्षण सरकारी नियमों के अनुसार मिलेगा.

कम से कम एक तिहाई सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित होंगी.

जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के प्रधानाचार्य एसडी शर्मा ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में सत्र 2023-24 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2023 है. उन्होंने मंडी जिले में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के माता-पिता, अभिभावकों व सम्बन्धित राजकीय प्राथमिक पाठशाला के मुख्याध्यापकों से आग्रह किया कि जिनके बच्चे वर्ष 2022-23 में जिला मंडी (हिमाचल प्रदेश) में किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त गैर-सरकारी विद्यालय में कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत हैं, वे जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में सत्र 2023-24 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी के परिजन आवेदन करने और अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट (नवोदय डॉट जीओवी डॉट आईएन) या जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह, जिला मंडी (हि.प्र.) की वेबसाइट एवं दूरभाष नं. 01905-282046, 9478602322, 8219207178, 7832897239 पर किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- BJP अध्यक्ष नड्डा राजस्थान से ही लाएंगे दूसरी बहू, 25 जनवरी को जयपुर की रिद्धि से छोटे बेटे हरीश की शादी

ये भी पढ़ें- 26 January Republic Day: जानिए, गणतंत्र दिवस पर किन-किन पुरस्कारों की होती है घोषणा

मंडी: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 06 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है. जिन छात्रों को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023 (JNVST 2023) में शामिल होना है. वे या उनके माता-पिता आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की प्रक्रिया 31 जनवरी, 2023 तक जारी रहेगी.

रजिस्ट्रेशन से पहले इन बातों का रखें ध्यान

छठी कक्षा में जिस बच्चे का रजिस्ट्रेशन कराने जा रहे हैं, उसका जन्म 1-05-2011 से 30-04-2013 के बीच होना चाहिए. इसमें दोनों तारीख शामिल हैं. अकेडमिक ईयर 2022-23 में सरकारी या सहायता प्राप्त स्कूलों में पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले ही इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि स्टूडेंट को जिस जिले के स्कूल में एडमिशन लेना है वह उसी जिले में 5वीं की पढ़ाई कर रहा होना चाहिए. प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल, 2023 को सुबह 11.30 बजे आयोजित होने वाली है. JNV चयन परीक्षा 2023 का परिणाम जून 2023 तक घोषित होने की उम्मीद है.

परीक्षा पैटर्न

परीक्षा पैटर्न की बात करें तो मेंटल एबिलिटी टेस्ट के 40 सवाल होंगे जोकि 50 नंबर के होंगे और इन्हें करने के लिए 60 मिनट का वक्त मिलेगा. अर्थमेटिक के 20 सवाल होंगे जो 25 नंबर के होंगे और इन्हें करने के लिए 30 मिनट का वक्त मिलेगा. लेंगुएट टेस्ट के 20 सवाल होंगे जो 25 नंबर के होंगे और इन्हें करने के लिए 30 मिनट का वक्त मिलेगा. इस तरह पूरे पेपर में 80 सवाल होंगे और पेपर 100 नंबर का होगा. इसे स्टूडेंट्स को 02 घंटे में पूरा करके जमा करना होगा.

JNVST 2023 ऐसे करें पंजीकरण

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.

होमपेज पर, 'कक्षा VI जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के लिए यहां क्लिक करें. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31.01.2023 है' पर क्लिक करें.

'कक्षा VI पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें' पर क्लिक करें.

आवश्यक विवरण भरें, दस्तावेज अपलोड करें, और फॉर्म जमा करें.

भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें.

JNVST 2023: यह नियम होगा लागू

जिले में 75 फीसदी सीटें ग्रामीण इलाके के छात्रों से भरी जाएंगी.

एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के और दिव्यांग छात्रों को आरक्षण सरकारी नियमों के अनुसार मिलेगा.

कम से कम एक तिहाई सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित होंगी.

जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के प्रधानाचार्य एसडी शर्मा ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में सत्र 2023-24 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2023 है. उन्होंने मंडी जिले में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के माता-पिता, अभिभावकों व सम्बन्धित राजकीय प्राथमिक पाठशाला के मुख्याध्यापकों से आग्रह किया कि जिनके बच्चे वर्ष 2022-23 में जिला मंडी (हिमाचल प्रदेश) में किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त गैर-सरकारी विद्यालय में कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत हैं, वे जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में सत्र 2023-24 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी के परिजन आवेदन करने और अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट (नवोदय डॉट जीओवी डॉट आईएन) या जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह, जिला मंडी (हि.प्र.) की वेबसाइट एवं दूरभाष नं. 01905-282046, 9478602322, 8219207178, 7832897239 पर किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- BJP अध्यक्ष नड्डा राजस्थान से ही लाएंगे दूसरी बहू, 25 जनवरी को जयपुर की रिद्धि से छोटे बेटे हरीश की शादी

ये भी पढ़ें- 26 January Republic Day: जानिए, गणतंत्र दिवस पर किन-किन पुरस्कारों की होती है घोषणा

Last Updated : Jan 23, 2023, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.