मंडीः हिमाचल प्रदेश जेबीटी/डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने आज सर्किट हाउस मंडी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा. इससे पहले जेबीटी/डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने सर्किट हाउस के बाहर सड़क पर वी वांट जस्टिस के नारे भी लगाए. जेबीटी/डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने का कहना है कि बीएड कर चुके लोगों को जेबीटी के पदों पर भर्ती के लिए मान्यता न दी जाए और कोर्ट में इससे संबंधित लंबित मामले पर सरकार जल्द से जल्द सही ढंग से अपना पक्ष रखे.
सरकार ने कोर्ट में नहीं रखा पक्ष
जेबीटी/डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक का कहा कि अन्य विवादित भर्तियों पर सरकार ने समय रहते अपना पक्ष कोर्ट में रखा और उनका समय रहते कोर्ट से समाधान भी हो गया, लेकिन जेबीटी भर्ती मामले में सरकार अभी तक अपना पक्ष कोर्ट में नहीं रख पाई है. इसके वजह से इसमें देरी हो रही है. अभिषेक ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस बात के जल्द समाधान की बात कही है.
ये भी पढ़ेंः- सुरेश कश्यप का दावा: रिपीट होगी भाजपा सरकार जयराम ठाकुर ही बनेंगे सीएम
भविष्य के साथ खिलवाड़
जेबीटी प्रशिक्षु रजत कुमार कहना है कि बीएड करने वालों को अगर जेबीटी के पदों पर नियुक्ति दे दी जाएगी, तो जेबीटी का प्रशिक्षण लेने वालों के भविष्य के साथ घोर खिलवाड़ होगा. जेबीटी प्रशिक्षुओं ने सरकार से आग्रह किया है कि बीएड वालों को उनकी योग्यता के आधार पर ही नियुक्तियां दी जाएं और जेबीटी करने वालों को उनकी योग्यता के आधार पर नियुक्तियां दी जाएं. जेबीटी के पदों पर बीएड करने वालों को भी पात्रता रखने का अधिकार दिया गया था. इसके बाद यह मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है.
ये भी पढ़ेंः- अपनी ही पार्टी के नेता पर बंबर ठाकुर ने लगाए आरोप, बोलेः सीएम बनने का देख रहे सपना