ETV Bharat / state

सीएम सुक्खू पर जयराम ठाकुर ने साधा निशाना, कहा- आपदा में राजनीति कर रही सरकार, प्रभावितों को नहीं मिल रही एक समान राहत राशि - मंडी न्यूज

हिमाचल प्रदेश में आपदा में राजनीति बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सुक्खू सरकार पर आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रभावित क्षेत्रों में जाकर प्रभावितों को 1-1 लाख की फौरी राहत की घोषणा कर रहे हैं. जबकि प्रभावितों को सिर्फ 15 से 20 हजार की ही फौरी राहत मिल रही है. (Jairam Thakur on CM Sukhvinder Singh Sukhu)

Jairam Thakur on CM Sukhvinder Singh Sukhu
जयराम ठाकुर ने सीएम सुक्खू पर साधा निशाना
author img

By

Published : Aug 20, 2023, 9:41 AM IST

Updated : Aug 20, 2023, 9:58 AM IST

जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष

मंडी: हिमाचल प्रदेश में आपदा के दौर में राजनीति भी अपने चरम पर है. जहां एक ओर प्रदेश आपदा की मार झेल रहा है. वहीं, प्रदेश में पक्ष-विपक्ष का आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर आपदा में प्रभावितों तक फौरी राहत न पहुंचने को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साध रहे हैं. वहीं, प्रदेश सरकार विपक्ष पर आपदा में राजनीति करने का आरोप लगा रही है.

जयराम का कांग्रेस सरकार पर आरोप: पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार को घेरते हुए कहा कि सीएम सुक्खू प्रभावित क्षेत्रों में जाकर प्रभावितों को 1-1 लाख की फौरी राहत की घोषणा कर रहे हैं. जबकि प्रभावितों को सिर्फ 15 से 20 हजार की ही फौरी राहत मिल रही है. उन्होंने कहा कि प्रभावितों को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा घोषित राहत सही ढंग से नहीं मिल पा रही है.

प्रभावितों को नहीं मिल रही एक जैसी राहत: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सीएम सुक्खू ने 7 से 15 जुलाई के बीच बाढ़ प्रभावितों को राहत देने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की थी. जिसमें राहत राशि ज्यादा देने की बात कही गई थी. उन्होंने कहा कि आपदा के समय सरकार को ऐसा भेदभाव नहीं करना चाहिए. प्रदेश में जो आपदा मौजूदा समय में आई है, उसमें सबको एक जैसी राहत देनी चाहिए, क्योंकि बहुत से लोग बेघर हो गए हैं.

आपदा में राजनीति का आरोप: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सत्तापक्ष बार-बार इसी बात को लेकर केंद्र को कोस रहा है कि केंद्र ने कुछ नहीं दिया. जबकि हिमाचल में केंद्र की मदद से ही राहत कार्य चला हुआ है. यदि प्रदेश को और मदद चाहिए तो उसके लिए मांग रखने का एक तरीका होता है, लेकिन कांग्रेस की हरकतों से साफ जाहिर हो रहा है कि इस मामले में विपक्ष से ज्यादा सत्तापक्ष राजनीति कर रहा है.

बिलासपुर घटना पर बोले जयराम: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बिलासपुर में उनके साथ हुए घटनाक्रम पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि चुने हुए जनप्रतिनिधि को किसी को गाली देने का कोई अधिकार नहीं है. बीना इजाजत के वह व्यक्ति वीडियो बना रहा था, जोकि सही नहीं था. इस लिए उस व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया गया है.

बिलासपुर की घटना: गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को बिलासुपर में जयराम ठाकुर और उनके ड्राइवर देवेंद्र कुमार के साथ एक व्यक्ति द्वारा बदतमीजी करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया था. आरोप है कि एचआरटीसी के पूर्व कर्मचारी ने जयराम ठाकुर और उनके ड्राइवर के साथ गाली-गलौज की और दोनों को जान से मारने की धमकी दी. जिस पर नम्होल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढे़ं: Bilaspur: जयराम ठाकुर और उनके ड्राइवर के साथ एक शख्स ने की बदसलूकी, आरोपी के खिलाफ नम्होल पुलिस चौकी में मामला दर्ज

ये भी पढे़ं: Himachal Disaster: बेघर हो चुके लोगों के पुर्नवास के लिए प्रभावी कदम उठाए प्रदेश सरकार: जयराम ठाकुर

ये भी पढे़ं: Jairam Thakur On Congress: 'लाशों पर राजनीति करना बंद करे कांग्रेस, केंद्र को ही सब कुछ करना है तो छोड़े दे कुर्सी'

जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष

मंडी: हिमाचल प्रदेश में आपदा के दौर में राजनीति भी अपने चरम पर है. जहां एक ओर प्रदेश आपदा की मार झेल रहा है. वहीं, प्रदेश में पक्ष-विपक्ष का आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर आपदा में प्रभावितों तक फौरी राहत न पहुंचने को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साध रहे हैं. वहीं, प्रदेश सरकार विपक्ष पर आपदा में राजनीति करने का आरोप लगा रही है.

जयराम का कांग्रेस सरकार पर आरोप: पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार को घेरते हुए कहा कि सीएम सुक्खू प्रभावित क्षेत्रों में जाकर प्रभावितों को 1-1 लाख की फौरी राहत की घोषणा कर रहे हैं. जबकि प्रभावितों को सिर्फ 15 से 20 हजार की ही फौरी राहत मिल रही है. उन्होंने कहा कि प्रभावितों को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा घोषित राहत सही ढंग से नहीं मिल पा रही है.

प्रभावितों को नहीं मिल रही एक जैसी राहत: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सीएम सुक्खू ने 7 से 15 जुलाई के बीच बाढ़ प्रभावितों को राहत देने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की थी. जिसमें राहत राशि ज्यादा देने की बात कही गई थी. उन्होंने कहा कि आपदा के समय सरकार को ऐसा भेदभाव नहीं करना चाहिए. प्रदेश में जो आपदा मौजूदा समय में आई है, उसमें सबको एक जैसी राहत देनी चाहिए, क्योंकि बहुत से लोग बेघर हो गए हैं.

आपदा में राजनीति का आरोप: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सत्तापक्ष बार-बार इसी बात को लेकर केंद्र को कोस रहा है कि केंद्र ने कुछ नहीं दिया. जबकि हिमाचल में केंद्र की मदद से ही राहत कार्य चला हुआ है. यदि प्रदेश को और मदद चाहिए तो उसके लिए मांग रखने का एक तरीका होता है, लेकिन कांग्रेस की हरकतों से साफ जाहिर हो रहा है कि इस मामले में विपक्ष से ज्यादा सत्तापक्ष राजनीति कर रहा है.

बिलासपुर घटना पर बोले जयराम: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बिलासपुर में उनके साथ हुए घटनाक्रम पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि चुने हुए जनप्रतिनिधि को किसी को गाली देने का कोई अधिकार नहीं है. बीना इजाजत के वह व्यक्ति वीडियो बना रहा था, जोकि सही नहीं था. इस लिए उस व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया गया है.

बिलासपुर की घटना: गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को बिलासुपर में जयराम ठाकुर और उनके ड्राइवर देवेंद्र कुमार के साथ एक व्यक्ति द्वारा बदतमीजी करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया था. आरोप है कि एचआरटीसी के पूर्व कर्मचारी ने जयराम ठाकुर और उनके ड्राइवर के साथ गाली-गलौज की और दोनों को जान से मारने की धमकी दी. जिस पर नम्होल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढे़ं: Bilaspur: जयराम ठाकुर और उनके ड्राइवर के साथ एक शख्स ने की बदसलूकी, आरोपी के खिलाफ नम्होल पुलिस चौकी में मामला दर्ज

ये भी पढे़ं: Himachal Disaster: बेघर हो चुके लोगों के पुर्नवास के लिए प्रभावी कदम उठाए प्रदेश सरकार: जयराम ठाकुर

ये भी पढे़ं: Jairam Thakur On Congress: 'लाशों पर राजनीति करना बंद करे कांग्रेस, केंद्र को ही सब कुछ करना है तो छोड़े दे कुर्सी'

Last Updated : Aug 20, 2023, 9:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.