मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि दिल्ली में रहने वाले पं. सुखराम के रिश्तेदार व समर्थक लोकसभा चुनावों में आश्रय शर्मा को जीताने के लिए मतदाताओं को खरीदने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन मंडीवासी बिकने वालों में से नहीं हैं.
बल्ह विधानसभा क्षेत्र में रविवार को जनता को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ने सुखराम परिवार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मंडी हिमाचल का महत्वपूर्ण क्षेत्र है, लेकिन ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि पं. सुखराम ने मंडी क्षेत्र को नजरअंदाज किया. उन्होंने जनता की भावनाओं को अनदेखा करते हुए केवल अपने परिवार के बारे में ही सोचा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेसी नेता प्रदेश सरकार की उपलब्धियों व विकासात्मक कार्यों को देखकर बौखला गए हैं. ऐसे में वे बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन प्रदेशवासी जानते हैं कि भाजपा सरकार ने राज्य का चहुंमुखी विकास किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा को प्रदेशभर में जनता का भारी समर्थन मिल रहा है. इससे तय है कि लोकसभा की चारों सीटों पर इस बार भी कमल प्रचंड बहुमत से खिलेगा.
पढ़ें- वीरभद्र सिंह ने खुले मंच से नकारा सुखराम का माफीनामा, बोले- पंडित ने उठाया गलत कदम, आश्रय को मेरा आशीर्वाद
सीएम जयरामने कहा कि मोदी सरकार ने देशवासियों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की हैं. जिससे करोड़ों परिवार लाभान्वित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले केंद्र में कांग्रेस सरकार थी, लेकिन वे देश का विकास नहीं कर पाई. ऐसे में अब जनता ने नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि देश कांग्रेस मुक्त हो रहा है और भाजपा भारी मतों से जीत हासिल करेगी.
मुख्यमंत्री ने स्थानीय जनता से मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा को वोट देने की अपील भी की. इस अवसर पर सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर समेत अन्य बीजेपी नेता मौजूद रहे.