ETV Bharat / state

मरीज के पेट से निकले 8 चम्मच एक चाकू दो टूथ ब्रश 2 पेचकश दरवाजे की कुंडी, पढ़ें पूरी खबर - हिमाचल न्यूज

मंडी के नेरचौक लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में एक व्यक्ति के पेट से 8 स्टील के चम्मच, एक चाकू, दो टूथ ब्रश, दो पेचकश और एक दरवाजे की कुंडी निकली है. मरीज की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

अस्पताल में दाखिल मरीज और उसके पेट से निकला सामान
author img

By

Published : May 24, 2019, 2:17 PM IST

Updated : May 24, 2019, 3:21 PM IST

सुंदरनगर: जिला मंडी के नेरचौक लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में एक अनोखा मामला सामने आया है. अस्पताल में एक व्यक्ति के पेट से 8 स्टील के चम्मच, एक चाकू, दो टूथ ब्रश, दो पेचकश और एक दरवाजे की कुंडी निकली है.

मरीज कर्ण सेन (35 वर्ष) सुंदरनगर नगर परिषद के वार्ड नंबर-7 बनायक का रहने वाला है. मामले की जानकारी देते हुए मरीज के भाई आशीष गुलेरिया ने कहा कि कर्ण पिछले 20 वर्षों से मानसिक तौर पर परेशान चल रहा है.

iron things found in patient's stomach in mandi
अस्पताल में दाखिल मरीज और उसके पेट से निकला सामान

कर्ण घर के कामकाज में लगातर हाथ भी बंटाता था. एक दिन अचानक पेट में दर्द होने की वजह से उसे अस्पताल लाया गया, जहां ऑपरेशन करने के बाद कर्ण के पेट से चाकू, चम्मच, दो टूथ ब्रश और दूसरी लोहे की चीजें निकाली.

कर्ण सिंह के जीजा सुरेश पठानिया ने बताया कि तीन दिन पहले ही कर्ण सेन को सुंदरनगर के पुराना बाजार स्थित हेल्थ केयर क्लीनिक में इलाज के लिए ले जाया गया था. चैकअप के दौरान कर्ण के पेट पर एक पिंपल जैसा लाल उभार दिखाई दिया था, लेकिन दूसरे ही दिन उस जगह से पस निकलना शुरू हो गई. डॉक्टर ने कर्ण के पेट पर हल्का सा कट लगाया. कट लगाने के बाद वहां पर लोहे का एक टुकड़ा दिखाई दिया.

जानकारी देते मरीज का जीजा और सर्जन डॉक्टर

लोहे का टुकड़ा दिखने के बाद डॉक्टर ने कर्ण को प्रारंभिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज में सर्जनों ने मरीजका एक्स-रे करवाया. एक्स-रे रिर्पोट देखने के बाद डॉक्टरों के होश उड़ गए. एक्स-रे में मरीज के पेट में कई चीजें दिखाई दे रहीं थीं. इसके बाद डॉक्टरों ने मरीज का ऑपरेशन करने का निर्णय लिया.

मेडिकल कॉलेज के सर्जन टीम ने 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कर्ण के पेट का सफल ऑप्रेशन किया और उसके पेट से 8 स्टील के चम्मच, एक चाकू, दो टूथ ब्रश, दो पेचकस और एक दरवाजे की कुंडी निकालने में सफलता हासिल की. मरीज कर्ण सेन की हालत खतरे से बाहर है.

लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक के सर्जन डॉ. सूरज भारद्वाज ने बताया कि मरीज कर्ण सेन को परिजनों द्वारा उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया था. जहां पर प्रारंभिक जांच के बाद पेट से चाकू का एक नुकीला हिस्सा बाहर निकला हुआ था. मरीज का एक्स-रे लेने के बाद पेट के अंदर कई चीजें मौजूद होने पर तुरंत मरीज का ऑप्रेशन किया गया.

डॉक्टर का कहना है कि इस तरह का मामला पहली बार आया है. पहले मरीज द्वारा सिक्के, पिन आदि खाने के मामले सामने आए हैं, लेकिन यह मामला अपने आप में अनूठा है.

सुंदरनगर: जिला मंडी के नेरचौक लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में एक अनोखा मामला सामने आया है. अस्पताल में एक व्यक्ति के पेट से 8 स्टील के चम्मच, एक चाकू, दो टूथ ब्रश, दो पेचकश और एक दरवाजे की कुंडी निकली है.

मरीज कर्ण सेन (35 वर्ष) सुंदरनगर नगर परिषद के वार्ड नंबर-7 बनायक का रहने वाला है. मामले की जानकारी देते हुए मरीज के भाई आशीष गुलेरिया ने कहा कि कर्ण पिछले 20 वर्षों से मानसिक तौर पर परेशान चल रहा है.

iron things found in patient's stomach in mandi
अस्पताल में दाखिल मरीज और उसके पेट से निकला सामान

कर्ण घर के कामकाज में लगातर हाथ भी बंटाता था. एक दिन अचानक पेट में दर्द होने की वजह से उसे अस्पताल लाया गया, जहां ऑपरेशन करने के बाद कर्ण के पेट से चाकू, चम्मच, दो टूथ ब्रश और दूसरी लोहे की चीजें निकाली.

कर्ण सिंह के जीजा सुरेश पठानिया ने बताया कि तीन दिन पहले ही कर्ण सेन को सुंदरनगर के पुराना बाजार स्थित हेल्थ केयर क्लीनिक में इलाज के लिए ले जाया गया था. चैकअप के दौरान कर्ण के पेट पर एक पिंपल जैसा लाल उभार दिखाई दिया था, लेकिन दूसरे ही दिन उस जगह से पस निकलना शुरू हो गई. डॉक्टर ने कर्ण के पेट पर हल्का सा कट लगाया. कट लगाने के बाद वहां पर लोहे का एक टुकड़ा दिखाई दिया.

जानकारी देते मरीज का जीजा और सर्जन डॉक्टर

लोहे का टुकड़ा दिखने के बाद डॉक्टर ने कर्ण को प्रारंभिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज में सर्जनों ने मरीजका एक्स-रे करवाया. एक्स-रे रिर्पोट देखने के बाद डॉक्टरों के होश उड़ गए. एक्स-रे में मरीज के पेट में कई चीजें दिखाई दे रहीं थीं. इसके बाद डॉक्टरों ने मरीज का ऑपरेशन करने का निर्णय लिया.

मेडिकल कॉलेज के सर्जन टीम ने 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कर्ण के पेट का सफल ऑप्रेशन किया और उसके पेट से 8 स्टील के चम्मच, एक चाकू, दो टूथ ब्रश, दो पेचकस और एक दरवाजे की कुंडी निकालने में सफलता हासिल की. मरीज कर्ण सेन की हालत खतरे से बाहर है.

लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक के सर्जन डॉ. सूरज भारद्वाज ने बताया कि मरीज कर्ण सेन को परिजनों द्वारा उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया था. जहां पर प्रारंभिक जांच के बाद पेट से चाकू का एक नुकीला हिस्सा बाहर निकला हुआ था. मरीज का एक्स-रे लेने के बाद पेट के अंदर कई चीजें मौजूद होने पर तुरंत मरीज का ऑप्रेशन किया गया.

डॉक्टर का कहना है कि इस तरह का मामला पहली बार आया है. पहले मरीज द्वारा सिक्के, पिन आदि खाने के मामले सामने आए हैं, लेकिन यह मामला अपने आप में अनूठा है.

Intro:Body:

लोकेशन सुंदरनगर :

स्लग :

लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में एक दिल दहला देने वाला हैरतअंगेज मामला आया सामने,

मैडीकल कॉलेज नेरचौक के चिकित्सकों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी,

व्यक्ति के पेट के अंदर से निकाले 8 चमच, एक चाकू, दो ब्रश, दो पेजकश और एक दरवाजे की कुंडी

4 घंटे चला ऑपरेशन, युवक पूरी तरह सुरक्षित,

व्यक्ति पिछले 20 वर्ष से चल रहा दिमागी तौर से परेशान,

सर्जन डॉ.सूरज भारद्वाज ने कहा अपनी जिंदगी में नहीं देखा इस तरह का कोई मामला.



Location Surendranagar:

Slug:

Lal Bahadur Shastri was a heart case wrenching an amazing Medical College Ner Chowk in front,

Doctors hand Medical College Ner Chowk was a great success,

Extracted from inside the person's stomach 8 spoons, a knife, two brushes, two Pejks and a door latch

4 hours driving operation, youth completely safe,

The person running the last 20 years mentally disturbed,

Surgeons Doksurj Bhardwaj said a case of this kind not seen in their lives.



Surendranagar (Nitesh Saini)



Acre: Himachal Pradesh's Mandi district of Ner Chowk, Lal Bahadur Shastri spoon a heart 8 steel person carrying case that terrorized Medical College, unfolded a pointed knife, two tooth brushes, two Pejks and get a door latch is. The present is put in the family and the people, including Srgnj Medical College awesome case. Patient ear Sen (35 years old) Surendranagar city ward council hails from -7 Bnaik. Case Giving details of the equipment, said Sen's brother Ashish Gularia and brother Suresh Pathania that equipment were mentally retarded over the past 20 years and there are plenty of Continued Medicine. He said the treatment of ear Sen was found in various hospitals. He said the equipment housework Continued hand Btata, but now brought to the hospital because of the sudden pain in the stomach and went inside the abdomen after surgery knife, remove iron items of spoons and many other types. Three days ago Karna Sen came in Surendranagar old market based health care clinic and Dr. Pradeep was tackled by Sharma. The patient has a Pimpalgaon on his stomach during the treatment. But the next day came out pus from that point it was put cut by Dr. Pradeep Sharma said. Given to see a piece of iron there. He said that Dr. It by Pradeep Sharma patient transpired at the Czech is a pointed knife. Which the doctor has referred aural Ner Chowk Medical College after the initial treatment. The Medical College of access exist surgeon has asked the patient to have X-ray equipment Sen. But X-rays after seeing reports unnerved by the presence of so many things inside the patient's stomach and started operation at the same time equipment. Surgeons Medical College Dr. Nikhil Soni, Doksurj Bhardwaj, Dokrnish anesthesia doctor Monica Pathania and Staff Nurse Anjana team to successful operation of equipment stomach after tough 4 hours 8 steel spoons, an acute succeeded in knives, two tooth brushes, two Pejks and remove a door latch. There is always Lal Bahadur Shastri Medical College living beleaguered Ner Chowk built its dominance in the state to complete successfully the major surgery like this. The patient is being treated in out of danger of aural sen Medical College Ner Chowk.



Byte 01: Karna Sen's brother Ashish Gularia



Byte 02: Karna Sen brother Suresh Pathania



VO: Briefing by Lal Bahadur Shastri Medical College Ner Chowk surgeon Doksurj Bhardwaj said patient ear Sen was brought to the Medical College for treatment by family members. While the acute part of the knife to the stomach of the patient after the initial screening were seen out. Subsequently went out the patient's X-rays after taking an operation immediately the patient is present objects of many kinds within the abdomen 7 steel spoons, latch a pointed knife, two tooth brushes and a door. This type of case has not been seen before. Coins by the first patient cases pin eat etc, but this case is unique in itself. The patient's condition is out of danger and is now being treated at the Medical College.



Byte 03: Doksurj Bhardwaj, surgeon Lal Bahadur Shastri Medical College, Ner Chowk, Mandi.


Conclusion:
Last Updated : May 24, 2019, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.