मंडी: शिमला वाले हर बार मंडी और कांगड़ा के हाथ में छोटी झंडियां रख देते थे, लेकिन इस बार मंडी को नेतृत्व करने का मौका मिला है. इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए. यह बात जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने मंडी जिला में एक कार्यक्रम के दौरान कही.
जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला को प्रदेश का नेतृत्व करने के लिए बड़ी झंडा मिला है और इस अवसर को उन्हें हाथ से नहीं जाने देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मंडी जिला को जो कुर्सी मिली है वह महालक्ष्मी के रूप में मिली है और उसकी संभाल बहुत जरूरी है.
वहीं, जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने मंडी को नगर निगम का दर्जा देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र के लोगों को विभिन्न सुविधाएं मिलेंगी. उन्होंने कहा कि नागचला में हवाई अड्डा और मण्डी में शिवधाम का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा. जिससे जिला में पर्यटन को नई दिशा मिलेगी.
मंत्री ने कहा कि बागवानी क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एशियाई विकास बैंक द्वारा वित्त पोषित 1688 करोड़ रुपये की लागत की शिवा परियोजना का पहला चरण कार्यान्वित किया जा रहा है, जिसके तहत प्रदेश के निचले जिलों में ड्रिप सिंचाई, सोलर पैनल, सीए भण्डार और विपणन आदि की सुविधा उपलब्ध होगी.
पढ़ें: हिमाचल में बेलगाम हुआ कोरोना, बीते 21 दिनों में 11641 नए केस, 197 की मौत