मंडी: विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर के चुहड़ू का बल्ह में 6 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुल से मढ़ी, पधर व संधोल के लोगों को कम दूरी तय करनी पड़ेगी. यह जानकारी शनिवार को सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य एवं बागवानी मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने त्रैम्बला में जन शिकायत कार्यक्रम के तहत जनसभा को संबोधित करते हुए दी.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का उद्देश्य है कि प्रदेशवासियों की समस्याओं का शीघ्र निदान हो, ताकि किसी को भी कोई परेशानी न हो. इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए जनमंच कार्यक्रम के साथ-साथ अब मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्प लाइन शुरू की गई है. कोई भी व्यक्ति इस हेल्प लाइन के टोल फ्री नंबर-1100 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है.
सिंचाई मंत्री ने लोगों से अपील की कि वह कृषि व बागवानी की आधुनिक तकनीकों को अपनाकर अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सकते हैं. उन्होंने बागवानी व कृषि विशेषज्ञों से कहा कि वह किसानों-बागवानों को उनके खेतों में परीक्षणों बारे जानकारी दें, ताकि वे इसका अधिक से अधिक लाभ उठाकर अच्छी पैदावार करने में सक्षम हो सकें.
सिंचाई मंत्री ने कहा कि छुईघाट, बल्याणा, नाल्ड, कलस्वाई तथा गंत्रयालु खड्ड का तटीकरण किया जाएगा, ताकि लोगों की जमीन ढहने से रोक लग सके. उन्होनें बताया कि कुटलीनाला और खयालग में बांध बनने से भेड़ा बल्ह तथा खयालग गावं को भी सिंचाई सुविधा मिलेगी .
इस दौरान उन्होनें लिंक रोड गहरा को पक्का करने के लिये 10 लाख रुपये देने की घोषणा की और धारडां सड़क का कार्य शीघ्र शुरू करने के लिये लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए. वहीं, खयालग में 50 हजार लीटर और रोड़या रा बल्ह में 20 हजार लीटर का टैंक बनाने के लिए सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये ताकि क्षेत्र को पीने के पानी की कमी से निजात मिल सके.
इसके अलावा मंत्री महेंद्र ठाकुर ने चनौता मे पंचायत घर निर्माण व चारदिवारी के लिये 15 लाख रुपये, जागृति महिला मंडल त्रयाम्बला, सरस्वती महिला मण्डल झलेड़ा तथा महिला मण्डल गलू को 25-25 हजार रुपये देने की घोषणा की. इसके उपरान्त उन्होने छात्र, पुतलीफाल्ड, चह, बारल, डिढणु और रियूर मे भी लोगों की समस्यायें सुनी.