मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला 2021 पूरी धूमधाम और भव्यता से मनाया जाएगा. मेले में सभी 216 पंजीकृत देवी देवताओं को बुलाया जाएगा. देवी देवताओं व उनके साथ आए देवलुओं के लिए सभी जरूरी प्रबंध किए जाएंगे. महोत्सव के दौरान पहली जलेब 12 मार्च को निकाली जाएगी. दूसरी जलेब 15 और तीसरी व अंतिम जलेब 18 मार्च को निकाली जाएगी.
6 सांस्कृतिक संध्याएं
महोत्वस के दौरान 12 से 17 मार्च तक 6 सांस्कृतिक संध्याएं आयोजित की जाएंगी, इनमें कार्यक्रमों की विविधता व कलाकारों को लेकर में संबंधित उपसमिति फैसला लेगी. मेले की थीम हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व के 50 साल की स्वर्णिम यात्रा पर केंद्रित रहेगी. इसलिए सभी आयोजनों के साथ स्वर्णिम शब्द जुड़ा रहेगा. इस बार मेले को भी स्वर्णिम अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला 2021 लिखा जाएगा.
उपसिमितियां देखेंगी तैयारियों से जुड़ा कार्य
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मंडी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 2021 की तैयारियों को लेकर पहले की तरह संबंधित उपसमितियां अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगी. उपायुक्त ने महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर सभी लोगों से सहयोग की अपील की.
उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग और उनके कोविड -19 अनुरूप व्यवहार के चलते अब कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है. लेकिन यह अब भी एक चुनौती है, जिससे निपटने के लिए प्रभावी एसओपी बनाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- गांधी जी की 73वीं पुण्यतिथि: बापू के इस मंदिर को सरकार की नजरे इनायत की जरूरत