सुंदरनगर: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और सर्दी पूरी तरह से अपना कहर बरपा रही है. वहीं, निचले हिमाचल में धुंध व कोहरा अपना कहर बरपा रहे हैं और उंचाई वाले क्षेत्रो में बर्फबारी से लोगों को कड़ाके की ठंड झेलनी पड़ रही है.
वहीं, बुधवार सुबह मंडी के सुंदरनगर में घना कोहरा छाया रहा. ठंड से बचने के लिए लोग आग सेंकते नजर आए. चंडीगढ-मनाली नेशनल हाईवे-21 और आसपास की सड़कों पर विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. चालकों को सड़क पर चलने के लिए वाहनों की हेड लाइट का सहारा लेना पड़ा. धुंध के चलते सड़क हादसों का खतरा भी बढ़ गया है.
ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी निचले मैदानी क्षेत्रों में ठंड के प्रकोप से लोगों को घर से बाहर निकलने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, स्कूली बच्चों और सरकारी कर्मचारी समय से अपनी मंजिल पर नहीं पहुंच पा रहे हैं. वहीं, दिन में धूप खिलने से लोगों को राहत मिल रही है.
स्थानीय लोगों ने कहा कि ठंड बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है उन्होंने कहा कि फरवरी का महीना शुरू होने वाला है, लेकिन अभी तक धुंध दिसंबर जैसी ही पड़ रही है.स्थानीय सब्जी विक्रेता ने कहा कि सब्जी खरीदने के लिए सुबह 3 बजे उठकर सब्जी मंडी जाना पड़ता है, लेकिन धुंध और ठंड लगातार अपना कहर बरपा रही है.