ETV Bharat / state

छोटी काशी के सेरी मंच पर नए अंदाज में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, दशकों बाद बदला गया सलामी स्थल - Koldam

73वें स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह के दौरान मंत्री, नेता और अधिकारी जनता के बीच जाकर बैठे और सेरी मंच पर सिर्फ संबोधन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. गोविंद सिंह ठाकुर ने गांधी प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया और इसके उपरांत ध्वजारोहण करके परेड़ की सलामी ली.

छोटी काशी के सेरी मंच पर नए अंदाज में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, दशकों बाद बदला गया सलामी स्थल
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 5:11 PM IST

मंडी: 73वें स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह को मंडी शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर नए अंदाज में मनाया गया. बता दें कि यह कार्यक्रम सेरी की तरफ से आयोजित किया जाता था और मंत्री सहित नेता और प्रशासनिक अधिकारी भी सेरी मंच पर ही बैठते थे, लेकिन इस बार कार्यक्रम की दिशा बदली गई और कार्यक्रम चाणनी परिसर में आयोजित किया गया.

Independence Day
छोटी काशी के सेरी मंच पर नए अंदाज में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

कार्यक्रम के दौरान मंत्री, नेता और अधिकारी जनता के बीच जाकर बैठे और सेरी मंच पर सिर्फ संबोधन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

गोविंद सिंह ठाकुर ने गांधी प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया और इसके उपरांत ध्वजारोहण करके परेड़ की सलामी ली. परेड़ में हिमाचल पुलिस, महिला पुलिस, होमगार्ड, महिला होमगार्ड और स्कूली बच्चों सहित अन्य टुकडि़यों ने भाग लिया और सलामी दी.

Independence Day
वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर

वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को नमन किया. उन्होंने कहा कि इन्हीं के कारण देश को आजादी मिली है और वीर सैनिकों ने देश की सुरक्षा को हमेशा कायम रखा है. गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि इस बार जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35ए हटाकर और इस राज्य को दो भागों में बांटकर केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया है। उन्होंने कहा कि संघ के कई नेताओं ने जम्मू कश्मीर से इन धाराओं को हटाने के लिए आंदोलन भी किए और बलिदान भी दिए.

Independence Day
गोविंद सिंह ठाकुर ने गांधी प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया

स्थानीय विकास की चर्चा करते हुए गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि पूरे प्रदेश सहित मंडी जिला में भी पौधारोपण के कार्य को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार मंडी जिला को सीएम की सौगात मिली है जो अपने आप में बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि एडीबी के तहत मंडी शहर के सौंदर्यीकरण के लिए अनेकों कार्य किए जा रहे हैं.

गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि जंजैहली में भी पर्यटन विकास किया जा रहा है. ततापानी से लेकर कोलडैम तक जल परिवहन की संभावनाओं को तलाश लिया गया है और जल्द ही इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

छोटी काशी के सेरी मंच पर नए अंदाज में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
समारोह के अंत में गोविंद सिंह ठाकुर ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया. वहीं इससे पहले स्कूली बच्चों और अन्य दलों ने देशभक्ति से प्रेरित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करके सभी का मन मोह लिया.

ये भी पढ़े:पर्यटकों के साथ दुर्व्यवहार कर रही पुलिस! सीसीटीवी से सच्चाई आई सामने

मंडी: 73वें स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह को मंडी शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर नए अंदाज में मनाया गया. बता दें कि यह कार्यक्रम सेरी की तरफ से आयोजित किया जाता था और मंत्री सहित नेता और प्रशासनिक अधिकारी भी सेरी मंच पर ही बैठते थे, लेकिन इस बार कार्यक्रम की दिशा बदली गई और कार्यक्रम चाणनी परिसर में आयोजित किया गया.

Independence Day
छोटी काशी के सेरी मंच पर नए अंदाज में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

कार्यक्रम के दौरान मंत्री, नेता और अधिकारी जनता के बीच जाकर बैठे और सेरी मंच पर सिर्फ संबोधन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

गोविंद सिंह ठाकुर ने गांधी प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया और इसके उपरांत ध्वजारोहण करके परेड़ की सलामी ली. परेड़ में हिमाचल पुलिस, महिला पुलिस, होमगार्ड, महिला होमगार्ड और स्कूली बच्चों सहित अन्य टुकडि़यों ने भाग लिया और सलामी दी.

Independence Day
वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर

वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को नमन किया. उन्होंने कहा कि इन्हीं के कारण देश को आजादी मिली है और वीर सैनिकों ने देश की सुरक्षा को हमेशा कायम रखा है. गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि इस बार जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35ए हटाकर और इस राज्य को दो भागों में बांटकर केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया है। उन्होंने कहा कि संघ के कई नेताओं ने जम्मू कश्मीर से इन धाराओं को हटाने के लिए आंदोलन भी किए और बलिदान भी दिए.

Independence Day
गोविंद सिंह ठाकुर ने गांधी प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया

स्थानीय विकास की चर्चा करते हुए गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि पूरे प्रदेश सहित मंडी जिला में भी पौधारोपण के कार्य को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार मंडी जिला को सीएम की सौगात मिली है जो अपने आप में बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि एडीबी के तहत मंडी शहर के सौंदर्यीकरण के लिए अनेकों कार्य किए जा रहे हैं.

गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि जंजैहली में भी पर्यटन विकास किया जा रहा है. ततापानी से लेकर कोलडैम तक जल परिवहन की संभावनाओं को तलाश लिया गया है और जल्द ही इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

छोटी काशी के सेरी मंच पर नए अंदाज में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
समारोह के अंत में गोविंद सिंह ठाकुर ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया. वहीं इससे पहले स्कूली बच्चों और अन्य दलों ने देशभक्ति से प्रेरित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करके सभी का मन मोह लिया.

ये भी पढ़े:पर्यटकों के साथ दुर्व्यवहार कर रही पुलिस! सीसीटीवी से सच्चाई आई सामने

Intro:मंडी। 73वें स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह को मंडी शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर नए अंदाज में मनाया गया। अमूमन यह कार्यक्रम सेरी की तरफ को आयोजित होता था और मंत्री सहित नेता और प्रशासनिक अधिकारी भी सेरी मंच पर ही बैठते थे। लेकिन इस बार कार्यक्रम की दिशा बदली गई और सारा कार्यक्रम चाणनी परिसर की तरफ आयोजित किया गया। मंत्री, नेता और अधिकारी जनता के बीच जाकर बैठे और सेरी मंच पर सिर्फ संबोधन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। बताया जा रहा है कि 80 के दशक में भी इसी तरह से समारोह आयोजित थे।
Body:जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सबसे पहले उन्होंने गांधी प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया और उपरांत इसके ध्वजारोहण करके परेड़ की सलामी ली। परेड़ में हिमाचल पुलिस, महिला पुलिस, होमगार्ड, महिला होमगार्ड और स्कूली बच्चों सहित अन्य टुकडि़यों ने भाग लिया और सलामी दी। अपने संबोधन में वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को नमन किया। उन्होंने कहा कि इन्हीं के कारण देश को आजादी मिली है और वीर सैनिकों ने देश की सुरक्षा को हमेशा कायम रखा है। गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि इस बार जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35ए हटाकर तथा इस राज्य को दो भागों में बांटकर केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया है। उन्होंने कहा कि संघ के कई नेताओं ने जम्मू कश्मीर से इन धाराओं को हटाने के लिए आंदोलन भी किए और बलिदान भी दिए। उन्होंने कहा कि अब जम्मू कश्मीर और लद्दाख का समुचित विकास हो पाएगा। स्थानीय विकास की चर्चा करते हुए गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि पूरे प्रदेश सहित मंडी जिला में भी पौधारोपण के कार्य को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार मंडी जिला को सीएम की सौगात मिली है जो अपने आप में बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि एडीबी के तहत मंडी शहर के सौंदर्यीकरण के लिए अनेकों कार्य किए जा रहे हैं। इसी के तहत जंजैहली में भी पर्यटन विकास किया जा रहा है। गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि ततापानी से लेकर कोलडैम तक जल परिवहन की संभावनाओं को तलाश लिया गया है और जल्द ही इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

बाइट - गोविंद सिंह ठाकुर, वन एवं परिवहन मंत्री

Conclusion:समारोह के अंत में गोविंद सिंह ठाकुर ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। वहीं इससे पहले स्कूली बच्चों और अन्य दलों ने देशभक्ति से प्रेरित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करके सभी का मन मोह लिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.