ETV Bharat / state

पहाड़ों पर साइकिलिंग का शौक श्रीलंका से खींच लाया हिमाचल, पराक्रमा को खूब भाई मंडी की वादियां - cyclist jaspreet paul

मंडी जिले के जसप्रीत पॉल की साइकिलिंग से प्रभावित होकर श्रीलंका के रहने वाले पराक्रमा मंडी पहुंचे. उन्होंने मंडी में तीन दिन बिताए. यहां जसप्रीत पॉल ने पराक्रमा को मंडी की वादियों की सैर करवाई. पराक्रमा ने भी मंडी की वादियों को करीब से निहारा और पहाड़ों पर साइकिलिंग करने के अपने सपने को पूरा किया. हालांकि वह अब वापस अपने देश लौट गए हैं. अब वह अपनी टीम के साथ फिर हिमाचल आएंगे. (Parakrama reached mandi from Sri Lanka) (cyclist Parakrama reach Mandi) (cyclist jaspreet paul)

cyclist Parakrama reach Mandi
cyclist Parakrama reach Mandi
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 3:38 PM IST

Updated : Feb 9, 2023, 4:00 PM IST

पहाड़ों पर साइकिलिंग का शौक श्रीलंका से खींच लाया हिमाचल

मंडी: साइकिलिंग की फील्ड में दिन प्रतिदिन नए आयाम स्थापित करने वाले मंडी शहर निवासी जसप्रीत पाॅल की साइकिलिंग का डंका अब विदेशों में भी बजने लगा है. उनकी साइकिलिंग से प्रभावित होकर विदेशी साइकलिस्ट उनसे मिलने और यहां की वादियां निहारने के लिए हिमाचल आ रहे हैं. श्रीलंका के कोलंबो निवासी 39 वर्षीय पराक्रमा भी जसप्रीत की साइकिलिंग से प्रभावित होकर और मंडी की वादियों को निहारने के लिए विशेष रूप से अपने तीन दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे.

श्रीलंका से हिमाचल आने का सपना हुआ पूरा: जसप्रीत पाॅल और पराक्रमा की मुलाकात साइकिलिंग की विश्व स्तरीय ऐप स्ट्रावा के माध्यम से वर्ष 2020 में हुई. उसके बाद से पराक्रमा लगातार मंडी आने का प्रयास कर रहे थे लेकिन श्रीलंका में चल रहे क्राइसिस ने उनके कदम रोक रखे थे. लेकिन आखिरकार पराक्रमा का हिमाचल पहुंचने का सपना पुरा हुआ और वह अपने तीन दिवसीय दौरे पर हिमाचल प्रदेश के मंडी पहुंचे.

श्रीलंका से मंडी पहुंचा पराक्रमा
श्रीलंका से मंडी पहुंचा पराक्रमा

मंडी की वादियों में की साइकिलिंग: मंडी आने पर जसप्रीत ने पराक्रमा को रिवालसर, तुंगल घाटी, फुलाधार, मंडी शहर और आस पास के रमणीक स्थानों का भ्रमण साइकिल के माध्यम से करवाया. साइकिल पर यहां की वादियां निहारने के बाद पराक्रमा ने बताया कि उन्हें मंडी आने की बहुत इच्छा थी जो अब पूरी हुई है. उन्होंने साइकिलिंग के क्षेत्र में जसप्रीत पाॅल के किए गए कार्यों की सराहना की और उन्हें बधाई भी दी.

जसप्रीत की साइकिलिंग से प्रभावित होकर मंडी आया पराक्रमा
जसप्रीत की साइकिलिंग से प्रभावित होकर मंडी आया पराक्रमा

साइकिल का अधिक प्रयोग करने की अपील: पराक्रमा ने श्रीलंका में चल रहे क्राइसिस का भी जिक्र किया और बताया कि आजकल श्रीलंका में बहुत दिक्कतें चल रही हैं और ऐसे में साइकिल लोगों के लिए मददगार माध्यम बनकर उभरा है. ईंधन की कीमतों में भारी उछाल के चलते वहां के लोग अपनी दिनचर्या के कार्यों में साइकिल का ही उपयोग कर रहे हैं. उन्होंने यहां के लोगों से साइकिल का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने का आह्वान किया.

श्रीलंका से हिमाचल आने का सपना हुआ पूरा
श्रीलंका से हिमाचल आने का सपना हुआ पूरा

अपनी पूरी टीम के साथ फिर आएंगे हिमाचल: वहीं, जसप्रीत पाॅल ने बताया कि यह उनके लिए बहुत ही गर्व की बात है कि एक विदेशी साइकलिस्ट ने पूरे भारत में सिर्फ मंडी आने की इच्छा जताई और यहां के प्राकृतिक सौंदर्य को करीब से निहारा. उन्होंने बताया कि पराक्रमा ने जल्द ही अपने पूरे दल के साथ मंडी आने की इच्छा जताई है ताकि यहां पर ज्यादा समय रुक कर मंडी जिले और इसके आसपास की हसीन वादियों को नजदीक से निहार सकें. हालांकि पराक्रमा अपने तीन दिन के दौरे के बाद अब वापस अपने देश श्रीलंका लौट गए हैं.

मंडी की वादियों में की साइकिलिंग
मंडी की वादियों में की साइकिलिंग

कौन हैं जसप्रीत पॉल: बता दें कि जसप्रीत पॉल जाने माने साइक्लिस्ट हैं. एमटीबी की हार्ड ट्रैक साइकिल रेस में जसप्रीत पॉल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया था. वहीं, 2021 में फायर फॉक्स कंपनी की ओर से आयोजित वर्चुअल साइकिलिंग प्रतियोगिता में जसप्रीत पॉल पूरे देश में अव्वल रहे थे. वहीं, वह कई इवेंट्स में भी हिस्सा लेते हैं. इसके अलावा जसप्रीत कौर पेशे से फोटोग्राफर हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में हायर एजुकेशन लेने में बेटियां आगे, 44.7% लड़कियां, 33.5% लड़के ले रहे उच्च शिक्षा

पहाड़ों पर साइकिलिंग का शौक श्रीलंका से खींच लाया हिमाचल

मंडी: साइकिलिंग की फील्ड में दिन प्रतिदिन नए आयाम स्थापित करने वाले मंडी शहर निवासी जसप्रीत पाॅल की साइकिलिंग का डंका अब विदेशों में भी बजने लगा है. उनकी साइकिलिंग से प्रभावित होकर विदेशी साइकलिस्ट उनसे मिलने और यहां की वादियां निहारने के लिए हिमाचल आ रहे हैं. श्रीलंका के कोलंबो निवासी 39 वर्षीय पराक्रमा भी जसप्रीत की साइकिलिंग से प्रभावित होकर और मंडी की वादियों को निहारने के लिए विशेष रूप से अपने तीन दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे.

श्रीलंका से हिमाचल आने का सपना हुआ पूरा: जसप्रीत पाॅल और पराक्रमा की मुलाकात साइकिलिंग की विश्व स्तरीय ऐप स्ट्रावा के माध्यम से वर्ष 2020 में हुई. उसके बाद से पराक्रमा लगातार मंडी आने का प्रयास कर रहे थे लेकिन श्रीलंका में चल रहे क्राइसिस ने उनके कदम रोक रखे थे. लेकिन आखिरकार पराक्रमा का हिमाचल पहुंचने का सपना पुरा हुआ और वह अपने तीन दिवसीय दौरे पर हिमाचल प्रदेश के मंडी पहुंचे.

श्रीलंका से मंडी पहुंचा पराक्रमा
श्रीलंका से मंडी पहुंचा पराक्रमा

मंडी की वादियों में की साइकिलिंग: मंडी आने पर जसप्रीत ने पराक्रमा को रिवालसर, तुंगल घाटी, फुलाधार, मंडी शहर और आस पास के रमणीक स्थानों का भ्रमण साइकिल के माध्यम से करवाया. साइकिल पर यहां की वादियां निहारने के बाद पराक्रमा ने बताया कि उन्हें मंडी आने की बहुत इच्छा थी जो अब पूरी हुई है. उन्होंने साइकिलिंग के क्षेत्र में जसप्रीत पाॅल के किए गए कार्यों की सराहना की और उन्हें बधाई भी दी.

जसप्रीत की साइकिलिंग से प्रभावित होकर मंडी आया पराक्रमा
जसप्रीत की साइकिलिंग से प्रभावित होकर मंडी आया पराक्रमा

साइकिल का अधिक प्रयोग करने की अपील: पराक्रमा ने श्रीलंका में चल रहे क्राइसिस का भी जिक्र किया और बताया कि आजकल श्रीलंका में बहुत दिक्कतें चल रही हैं और ऐसे में साइकिल लोगों के लिए मददगार माध्यम बनकर उभरा है. ईंधन की कीमतों में भारी उछाल के चलते वहां के लोग अपनी दिनचर्या के कार्यों में साइकिल का ही उपयोग कर रहे हैं. उन्होंने यहां के लोगों से साइकिल का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने का आह्वान किया.

श्रीलंका से हिमाचल आने का सपना हुआ पूरा
श्रीलंका से हिमाचल आने का सपना हुआ पूरा

अपनी पूरी टीम के साथ फिर आएंगे हिमाचल: वहीं, जसप्रीत पाॅल ने बताया कि यह उनके लिए बहुत ही गर्व की बात है कि एक विदेशी साइकलिस्ट ने पूरे भारत में सिर्फ मंडी आने की इच्छा जताई और यहां के प्राकृतिक सौंदर्य को करीब से निहारा. उन्होंने बताया कि पराक्रमा ने जल्द ही अपने पूरे दल के साथ मंडी आने की इच्छा जताई है ताकि यहां पर ज्यादा समय रुक कर मंडी जिले और इसके आसपास की हसीन वादियों को नजदीक से निहार सकें. हालांकि पराक्रमा अपने तीन दिन के दौरे के बाद अब वापस अपने देश श्रीलंका लौट गए हैं.

मंडी की वादियों में की साइकिलिंग
मंडी की वादियों में की साइकिलिंग

कौन हैं जसप्रीत पॉल: बता दें कि जसप्रीत पॉल जाने माने साइक्लिस्ट हैं. एमटीबी की हार्ड ट्रैक साइकिल रेस में जसप्रीत पॉल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया था. वहीं, 2021 में फायर फॉक्स कंपनी की ओर से आयोजित वर्चुअल साइकिलिंग प्रतियोगिता में जसप्रीत पॉल पूरे देश में अव्वल रहे थे. वहीं, वह कई इवेंट्स में भी हिस्सा लेते हैं. इसके अलावा जसप्रीत कौर पेशे से फोटोग्राफर हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में हायर एजुकेशन लेने में बेटियां आगे, 44.7% लड़कियां, 33.5% लड़के ले रहे उच्च शिक्षा

Last Updated : Feb 9, 2023, 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.