ETV Bharat / state

मंडी की चौहारघाटी में देवदार के हरे भरे पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी, आरोपी गिरफ्तार

चौहारघाटी में वन माफिया ने देवदार के हरे भरे पेड़ों पर रातों-रात कुल्हाड़ी चला दी. फोरेस्ट रेंज टिक्कन के अधीन सिल्हबुधानी ब्लॉक के करसेहड़ जंगल मे देवदार के 11 पेड़ कटे हुए पाए गए. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Illegal tree cutting in chauhar ghati Mandi
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 5:57 PM IST

मंडीः मंडी जिला की चौहारघाटी में वन माफिया ने देवदार के हरे भरे पेड़ों पर रातों-रात कुल्हाड़ी चला दी. फोरेस्ट रेंज टिक्कन के अधीन सिल्हबुधानी ब्लॉक के करसेहड़ जंगल मे देवदार के 11 पेड़ कटे हुए पाए गए. वन विभाग की टीम दो अक्टूबर को गश्त पर थी. वन महकमे ने मामले की पुलिस थाना पद्धर में मामला दर्ज करवाया है.

वन विभाग के डिप्टी रेंजर सोहन सिंह ठाकुर ने कहा कि करसेहड़ जंगल में गांव के ही एक ही व्यक्ति ने देवदार के 11 पेड़ काट दिए. महकमे ने मौके से देवदार की 2 कड़ी और 5 स्लीपर बरामद किए हैं, जबकि काटी गई अन्य लकड़ी आरोपी ने घर लेने जाने की बात कबूल की है.

Illegal tree cutting in chauhar ghati Mandi
पुलिस गिरफ्त में आरोपी.

वन महकमे ने आरोपी के बयान कलमबध कर तमाम दस्तावेज पद्धर पुलिस को सौंप दिए हैं. उधर पुलिस ने वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी राम प्रकाश पुत्र भाग चंद निवासी करसेहड़ डाकघर सुधार को गिरफ्तार कर लिया है. जिसे शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड में भेजा गया है.

Illegal tree cutting in chauhar ghati Mandi
काटे गए पेड़ का ठूंठ.

सिल्हबुधाणी ब्लॉक के डिप्टी रेंजर सोहन सिंह ठाकुर ने कहा कि बीते दो अक्टूबर को पंचायत की ग्राम सभा से वापिस लौटती बार जब वह वनकर्मियों के साथ करसेहड़ जंगल मे गश्त दौरान देवदार की विभिन्न श्रेणियों के 11 पेड़ काटे हुए पाए. जिनकी कुल कीमत तीन लाख रुपए के करीब आंकी गई है.

उन्होंने कहा कि अवैध रूप से काटे गए पेड़ों का पूरा ब्यौरा तमाम दस्तावेज सहित पुलिस में दर्ज करवाई गई एफआईआर में दिया गया है. उधर, पुलिस थाना प्रभारी यसवंत सिंह ने कहा कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की पुष्टि डीएसपी पद्धर मदनकांत शर्मा ने की है. उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है.

मंडीः मंडी जिला की चौहारघाटी में वन माफिया ने देवदार के हरे भरे पेड़ों पर रातों-रात कुल्हाड़ी चला दी. फोरेस्ट रेंज टिक्कन के अधीन सिल्हबुधानी ब्लॉक के करसेहड़ जंगल मे देवदार के 11 पेड़ कटे हुए पाए गए. वन विभाग की टीम दो अक्टूबर को गश्त पर थी. वन महकमे ने मामले की पुलिस थाना पद्धर में मामला दर्ज करवाया है.

वन विभाग के डिप्टी रेंजर सोहन सिंह ठाकुर ने कहा कि करसेहड़ जंगल में गांव के ही एक ही व्यक्ति ने देवदार के 11 पेड़ काट दिए. महकमे ने मौके से देवदार की 2 कड़ी और 5 स्लीपर बरामद किए हैं, जबकि काटी गई अन्य लकड़ी आरोपी ने घर लेने जाने की बात कबूल की है.

Illegal tree cutting in chauhar ghati Mandi
पुलिस गिरफ्त में आरोपी.

वन महकमे ने आरोपी के बयान कलमबध कर तमाम दस्तावेज पद्धर पुलिस को सौंप दिए हैं. उधर पुलिस ने वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी राम प्रकाश पुत्र भाग चंद निवासी करसेहड़ डाकघर सुधार को गिरफ्तार कर लिया है. जिसे शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड में भेजा गया है.

Illegal tree cutting in chauhar ghati Mandi
काटे गए पेड़ का ठूंठ.

सिल्हबुधाणी ब्लॉक के डिप्टी रेंजर सोहन सिंह ठाकुर ने कहा कि बीते दो अक्टूबर को पंचायत की ग्राम सभा से वापिस लौटती बार जब वह वनकर्मियों के साथ करसेहड़ जंगल मे गश्त दौरान देवदार की विभिन्न श्रेणियों के 11 पेड़ काटे हुए पाए. जिनकी कुल कीमत तीन लाख रुपए के करीब आंकी गई है.

उन्होंने कहा कि अवैध रूप से काटे गए पेड़ों का पूरा ब्यौरा तमाम दस्तावेज सहित पुलिस में दर्ज करवाई गई एफआईआर में दिया गया है. उधर, पुलिस थाना प्रभारी यसवंत सिंह ने कहा कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की पुष्टि डीएसपी पद्धर मदनकांत शर्मा ने की है. उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है.

Intro:मंडी। मंडी जिला की चौहारघाटी में वन माफिया ने देवदार के हरे भरे पेड़ों पर रातों-रात कुल्हाड़ी चला दी। फारेस्ट रेंज टिक्कन के अधीन सिल्हबुधानी ब्लॉक के करसेहड़ जंगल मे देवदार के 11 पेड़ कटे हुए पाए। वन विभाग की टीम दो अक्टूबर को गश्त पर थी। वन महकमे ने मामले की पुलिस थाना पद्धर में एफ आई आर दर्ज करवाई है।
Body:वन विभाग के डिप्टी रेंजर सोहन सिंह ठाकुर ने कहा कि करसेहड़ जंगल में गांव के ही एक ही व्यक्ति ने देवदार के 11 पेड़ काट दिए। महकमे ने मौके से  देवदार की दो कड़ी और पांच लाग्स बरामद किए हैं। जबकि काटी गई अन्य लकड़ी आरोपी ने घर लेने जाने की बात कबूल की है। वन महकमे ने आरोपी के बयान कलमबध कर तमाम दस्तावेज पद्धर पुलिस को सौंप दिए हैं। उधर पुलिस ने वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी राम प्रकाश पुत्र भाग चंद निवासी करसेहड़ डाकघर सुधार को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड में भेजा गया है।
सिल्हबुधाणी ब्लाक के डिप्टी रेंजर सोहन सिंह ठाकुर ने कहा कि बीते दो अक्टूबर को पंचायत की ग्राम सभा से वापिस लौटती बार जब वह वनकर्मियों के साथ करसेहड़ जंगल मे गश्त दौरान देवदार की विभिन्न श्रेणियों के 11 पेड़ काटे हुए पाए। जिनकी कुल कीमत तीन लाख रुपए के करीब आंकी गई है।

उन्होंने कहा कि अवैध रूप से काटे गए पेड़ों का पूरा ब्यौरा तमाम दस्तावेज सहित पुलिस में दर्ज करवाई गई एफआईआर में दिया गया है। Conclusion:उधर, पुलिस थाना प्रभारी यसवंत सिंह ने कहा कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपित को तीन दिन के पुलिस रिमांड में भेजा गया है। मामले की पुष्टि डीएसपी पद्धर मदनकांत शर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.