मंडी: नशा मुक्त हिमाचल बनाने में सरकार से लेकर प्रशासन तक दिन रात मेहनत कर रहे हैं, लेकिन नशे के सौदागरों ने युवा तबके को नशे के मकड़जाल में फंसाकर चांदी काटने में कोई कसर नहीं छोड़ी. पुलिस को कोरोना के साथ-साथ नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर भी नकेल लगाने के लिए नजर रखना पड़ रही है.
छोटी काशी के नाम से मशहूर मंडी की बात की जाए तो यहां कुछ दिनों में पुलिस ने 31 हजार पौधे जब्त किए है. वहीं, अपनी खूबसूरती के लिए जाने जाने वाला जोगिंद्रनगर में भी पुलिस ने 615 पौधों को जब्त किया है. पुलिस लगातार ऐसे इलाकों में दबिश देकर कार्रवाई कर रही है. जहां नशा जगह-जगह उगाकर युवा पीढ़ी को तबाह करने की साजिश बदमाशों ने रची है.
हिमाचल नशा मुक्त अभियान
प्रदेश सरकार नशा मुक्त अभियान लगातार चलाकर युवा तबके को जागरूक करने में लगी है. वहीं, पुलिस कभी नाकाबंदी करके तो कभी मुखबिर की सूचना पर अवैध धंधे में लिप्त बदमशों को पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचा रही है. कुल्लू से लेकर चंबा तक पुलिस लगातार बदमाशों से नशे की खेप पकड़कर प्रदेश में कौन नशा बेचकर युवा तबके को बर्बाद करने में लगा है. उन कड़ियों तक पहुंचकर एनडीपीएस एक्ट में मामले दर्ज कर रही है.
ये भी पढ़ें: कोरोना संकट: विदेशों में फंसे हिमाचल के 'लाल', पूछ रहे अपनों का हाल