ETV Bharat / state

1 जून से चलेंगी HRTC की बसें, सरकाघाट व धर्मपुर में परिवहन निगम ने की तैयारियां शुरू - कोरोना

क्षेत्रीय प्रबंधक सरकाघाट व धर्मपुर नरेंद्र शर्मा ने बताया कि विभाग ने बसों को चलाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. इसके चलते बसों को सेनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही सभी चालकों व परिचालकों को इसके बारे में जागरूक किया जाएगा. चालकों और परिचालकों को बताया जाएगा कि कंटेनमेंट जोन से किसी भी सवारी को उतारा और चढ़ाया नहीं जाएगा.

bus service in Sarkaghat and Dharampur
सरकाघाट और धर्मपुर में बस सेवा
author img

By

Published : May 30, 2020, 8:49 AM IST

धर्मपुर/मंडी: एक जून से हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों को चलाने के सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं. इसे लेकर हिमाचल पथ परिवहन निगम सरकाघाट व धर्मपुर ने तैयारियां शुरू कर दी है.

क्षेत्रीय प्रबंधक सरकाघाट व धर्मपुर नरेंद्र शर्मा ने बताया कि विभाग ने बसों को चलाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. इसके चलते बसों को सेनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही सभी चालकों व परिचालकों को इसके बारे में जागरूक किया जाएगा. चालकों और परिचालकों को बताया जाएगा कि कंटेनमेंट जोन से किसी भी सवारी को उतारा और चढ़ाया नहीं जाएगा.

नरेंद्र शर्मा ने बताया कि बसों में बैठने वाली सवारियों को आरोग्य सेतू एप डाउनलोड करवाई जाएगा, ताकि किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण होने की सूचना प्रशासन को दी जा सके. इसके अलावा बसों में सीटों को मार्क किया जा रहा है. उसके अनुसार ही गाड़ी में सवारियां बिठाई जायेगी.

क्षेत्रीय प्रबंधक सरकाघाट व धर्मपुर नरेंद्र शर्मा ने बताया कि बसें सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक चलेगीं. कोई भी लंबी दूरी की बस सेवा नहीं चलेगी. सरकार के आदेशासनुसार ही काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पूरा ख्याल रखा जायेगा. साथ ही निर्धारित की गई सवारियों से ज्यादा बस में किसी भी सवारी को बैठाया नहीं जाएगा.

नरेंद्र शर्मा ने कहा कि सभी कर्मचारियों को आदेश दे दिये है कि सभी सवारियों को मास्क लगाने के लिए कहें. साथ ही सवारियों के ऐसा न करने पर उस बस में बैठने नहीं दिया जाए. उन्होंने कहा कि चालक व परिचालक कोविड 19 के नियमों की पूरी पालना करें. साथ ही सवारियों को भी नियमों की पालना के लिए कहते रहें.

ये भी पढ़ें: राम स्वरूप शर्मा ने आश्रय पर बोला जुबानी हमला, कहा- जिनका परिवार जमानत पर, वो मांग रहे CM से इस्तीफा

धर्मपुर/मंडी: एक जून से हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों को चलाने के सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं. इसे लेकर हिमाचल पथ परिवहन निगम सरकाघाट व धर्मपुर ने तैयारियां शुरू कर दी है.

क्षेत्रीय प्रबंधक सरकाघाट व धर्मपुर नरेंद्र शर्मा ने बताया कि विभाग ने बसों को चलाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. इसके चलते बसों को सेनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही सभी चालकों व परिचालकों को इसके बारे में जागरूक किया जाएगा. चालकों और परिचालकों को बताया जाएगा कि कंटेनमेंट जोन से किसी भी सवारी को उतारा और चढ़ाया नहीं जाएगा.

नरेंद्र शर्मा ने बताया कि बसों में बैठने वाली सवारियों को आरोग्य सेतू एप डाउनलोड करवाई जाएगा, ताकि किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण होने की सूचना प्रशासन को दी जा सके. इसके अलावा बसों में सीटों को मार्क किया जा रहा है. उसके अनुसार ही गाड़ी में सवारियां बिठाई जायेगी.

क्षेत्रीय प्रबंधक सरकाघाट व धर्मपुर नरेंद्र शर्मा ने बताया कि बसें सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक चलेगीं. कोई भी लंबी दूरी की बस सेवा नहीं चलेगी. सरकार के आदेशासनुसार ही काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पूरा ख्याल रखा जायेगा. साथ ही निर्धारित की गई सवारियों से ज्यादा बस में किसी भी सवारी को बैठाया नहीं जाएगा.

नरेंद्र शर्मा ने कहा कि सभी कर्मचारियों को आदेश दे दिये है कि सभी सवारियों को मास्क लगाने के लिए कहें. साथ ही सवारियों के ऐसा न करने पर उस बस में बैठने नहीं दिया जाए. उन्होंने कहा कि चालक व परिचालक कोविड 19 के नियमों की पूरी पालना करें. साथ ही सवारियों को भी नियमों की पालना के लिए कहते रहें.

ये भी पढ़ें: राम स्वरूप शर्मा ने आश्रय पर बोला जुबानी हमला, कहा- जिनका परिवार जमानत पर, वो मांग रहे CM से इस्तीफा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.