मंडी: पेंशन व अन्य वित्तीय लाभ न मिलने से परेशान हिमाचल पथ परिवहन निगम के पेंशनरों ने आत्मदाह की चेतावनी दी है. मंडी में बैठक के बाद प्रेसवार्ता में पथ परिवहन पेंशनर्स कल्याण संगठन के जिला अध्यक्ष बृजलाल धीमान ने कहा कि सूबे में करीब 6 हजार एचआरटीसी पेंशनरों के करीब 200 करोड़ देनदारी बाकी है. जिसे देने में निगम प्रबंधन आनाकानी कर रहा है.
अध्यक्ष का कहना है कि एचआरटीसी के पेंशनर अपना हक पाने के लिए कई बार कोर्ट भी गए, लेकिन निगम कोर्ट के आदेशों की भी कोई पालना नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि 2016 के बाद सेवानिवृत्त हुए कर्माचारियों के सभी वित्तीय लाभ पेंडिंग हैं. हर कर्मचारी का 12 से 13 लाख रुपये निगम के पास लंबित है. कोर्ट के आदेशों की अवहेलना के 127 मामले कोर्ट में फिर से विचाराधीन हैं लेकिन सरकार और निगम इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
पेंशन के अलावा कोई भी वित्तीय लाभ न मिलने के चलते कई पेंशनर अपना इलाज तक सही तरीके से नहीं करवा पा रहे हैं. पेंशनरों की मांगों को पूर्व व वर्तमान सरकार के समक्ष उठाया गया है, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हो पाया है. पेंशनर्स ने कहा कि सरकार और निगम के ढुलमुल रवैये को देखते हुए पेंशनरों ने आने वाली 14 जून को शिमला में एमडी के कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है. यदि फिर भी मांग नहीं मानी गई तो फिर पेंशनर भूख हड़ताल और आत्मदाह जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- अब बसों में नहीं बजेंगे गाने, इस दिन तक बस ऑपरेटर्स को जमा करवाने होंगे साउंड सिस्टम