ETV Bharat / state

HRTC बस में सीटें गायब, लोहे की फ्रेम पर बैठकर सवारियों ने किया सफर - एचआरटीसी खटारा बस

निगम ने दो दर्जन गावों के यात्रियों व स्कूली छात्रों के लिए खटारा बस भेज दी. जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बरसात में पहले भी कई बार निगम खटारा बसें भेज चुका है.

hrtc bus in poor condition in sundernagar
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 11:48 PM IST

सुंदरनगर: हिमाचल पथ परिवहन निगम की लापरवाही उस समय देखने की मिली जब सुंदरनगर के बोबर और भनवाड़ रूट पर निगम ने खटारा बस भेज दी. बस की हालत इतनी खराब थी की बस में कई सीटें गायब थी. कुछ सीटों की हालत भी खराब थी.

बस में सीटों की हालत देख कर सवारियां हैरान रह गई. ग्रामीणों ने कहा कि निगम ने दो दर्जन गावों के यात्रियों व स्कूली छात्रों के लिए खटारा बस भेज दी. जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बरसात में पहले भी कई बार निगम खटारा बसें भेज चुका है. बारिश में कई बार बस के अंदर छाते खोलने पड़ते हैं. निगम प्रबंधन से पहले भी कई बार शिकायत की गई है, लेकिन इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई.

एचआरटीसी प्रबंधनक मंडी मंडल विनोद कुमार ने कहा कि बस खटारा नहीं थी. इसकी कुछ सीटें उठा दी गई थी. इस पर कंडक्टर ने ध्यान नहीं दिया था. बस की सीट को जल्द बदल दिया जाएगा.

सुंदरनगर: हिमाचल पथ परिवहन निगम की लापरवाही उस समय देखने की मिली जब सुंदरनगर के बोबर और भनवाड़ रूट पर निगम ने खटारा बस भेज दी. बस की हालत इतनी खराब थी की बस में कई सीटें गायब थी. कुछ सीटों की हालत भी खराब थी.

बस में सीटों की हालत देख कर सवारियां हैरान रह गई. ग्रामीणों ने कहा कि निगम ने दो दर्जन गावों के यात्रियों व स्कूली छात्रों के लिए खटारा बस भेज दी. जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बरसात में पहले भी कई बार निगम खटारा बसें भेज चुका है. बारिश में कई बार बस के अंदर छाते खोलने पड़ते हैं. निगम प्रबंधन से पहले भी कई बार शिकायत की गई है, लेकिन इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई.

एचआरटीसी प्रबंधनक मंडी मंडल विनोद कुमार ने कहा कि बस खटारा नहीं थी. इसकी कुछ सीटें उठा दी गई थी. इस पर कंडक्टर ने ध्यान नहीं दिया था. बस की सीट को जल्द बदल दिया जाएगा.

Intro:सुंदरनगर के बोबर रूट पर भेज दी बिना सीटों वाली खटारा बस

लोहे की फ्रेम पर बैठ कर सफर करने को मजबूर यात्रीBody:सुंदरनगर : सुंदरनगर में हिमाचल पथ परिवहन निगम की लापरवाही उस समय देखने की मिली जब सुंदरनगर के बोबर और भनवाड़ रूट जब बिना सीटो वाली बस भेज डाली.
जानकारी के अनुसार सुंदरनगर एच.आर.टी.सी. निगम ने बोबर और भनवाड़ पर बिना सीटों वाली खटारा बस रवाना कर दी। निगम का बस में सीटों की हालत देख कर ग्रामीण हैरान रह गए। निगम की इस रूट पर बस में दो सीटें गायब थी, जबकि अन्य कई सीटें भी खराब हालत में थी। ग्रामीणों ने कहा कि निगम के प्रबंधन ने बोबर के दो दर्जन गावों के यात्रियों व स्कूली छात्रों के लिए खटारा बस भेज दी। उन्होंने कहा कि कंडम की गई इस बस एचपी 67 2306 में कई सीटें ही गायब थी। जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी है। निगम की बोबर रूट की बस में बिना सीट के स्टील की फ्रेम पर बैठ कर यात्रा की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ऐसी ही बस में बारिश में कई बार छाते भी खोलने पड़े है। उन्होंने कहा कि निगम प्रबंधन से कई बार पहले भी शिकायत की गई है, लेकिन बावजूद इसके बार बार यह समस्या पेश आ रही है। इस संबंध में ग्रामीणों ने भनवाड़ पंचायत प्रधान अमरू राम को भी शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है।

Conclusion:बयान
बस खटारा नही है। इसकी सीट उठा दी गई है। कंडक़टर ने ध्यान नहीं दिया है। बस की सिट को जल्द बदल दिया जायेगा।
विनोद कुमार, प्रबंधक एच.आर.टी.सी. मंडल मंडी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.