मंडी: जोगिंद्रनगर बस स्टैंड से मंगलवार को गलमाठा जा रही यात्रियों से भरी बस स्टार्ट होते ही अनियंत्रित होकर चार दिवारी से टकरा गई. हादसे के दौरान बस में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. वहीं, बस स्टैंड पर मौजूद लोगों ने भागकर जान बचाई.
बस स्टैंड पर खड़ी हुई एक टैक्सी भी बस की चपेट में आ गई है. बताया जा रहा है कि बस के अनियंत्रित होते ही चालक ने ब्रेक लगाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह बस पर नियंत्रण नहीं पा सका. गनीमत रही कि बस में सवार यात्रियों को चोटें नहीं आई. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
जोगिंद्रनगर थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगा रहे हैं. बस चालक और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: ट्रैफिक नियम को लेकर सांसद रामस्वरूप सख्त, अपने निजी वाहन से हटाए तमाम स्टिकर