धर्मपुर: जिला मंडी के तरोहला के पास मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया. एचआरटीसी सुंदरनगर डिपो की बस संधोल जाते वक्त सड़क से नीचे लटक गई. गनीमत यह रही कि घनी झाड़ियों में फसने के कारण बस खाई में जाने से बाल-बाल बच गई. अन्यथा बहुत बड़ा हादसा पेश आ सकता था.
बता दें कि बस में करीब 22 से 25 सवारियां बैठी हुई थी. हादसे के वक्त सवारियों में चीख-पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर की सुझबूझ से यह हादसा टल गया. मामले को लेकर जब बस चालक ओमप्रकाश से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जैसे ही बस तरोहला के पास पहुंची, तो अचानक डंगा ढह गया और बस अनियत्रिंत हो गई. इस दौरान बस का कुछ हिस्सा सड़क से बाहर की तरफ लटक गया.
बस चालक ओम प्रकाश ने बताया कि बस के खाई में जाने की भनक लगते ही उन्होंने बस को मोड़ने की पूरी कोशिश की. जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया. बता दें कि इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: NSUI धर्मशाला ने सीएम जयराम ठाकुर को भेजा ज्ञापन, छात्रों को प्रमोट करने की मांग