मंडीः जिला के सुंदरनगर में वीरवार को महाराजा लक्ष्मण सेन मेमोरियल कॉलेज सुंदरनगर में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के सौजन्य से दो दिवसीय महिला इंटर कॉलेज कब्बड्डी चैंपियनशिप का शुभारंभ हो गया है. जिसमें प्रदेशभर के कॉलेजो की करीब 26 टीमों के साथ 15 इंटरनेशनल महिला खिलाडी भी हिस्सा ले रही हैं.
इस अवसर पर सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जंवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. वहीं प्रतियोगिता का पहला मैच नेरवा व जुखाला कॉलेज के मध्य खेला गया. मुख्यातिथि राकेश जंवाल द्वारा नए बास्केटबॉल कोर्ट का भी शुभारंभ किया गया. विधायक राकेश जंवाल द्वारा चैंपियनशिप की विधिवत शुरुआत करने के उपरांत उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज उन्हें अपने एमएलएसएम कॉलेज में बिताए हुए पुराने दिन याद आ गए हैं.
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों से रूबरू होने का मौका मिलना उनके लिए अति प्रसन्नता की बात है. प्रदेश की जयराम सरकार ने शिक्षा के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में खेलों को भी बढ़ावा दिया है और भविष्य में भी प्रयासरत हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अपने पहले सुंदरनगर दौरे के दौरान 12 करोड़ रूपयों से निर्मित होने वाले इंडोर स्पोर्टस कांपलेक्स को मंजूरी दी थी. इसके निर्माण के लिए पहली 50 लाख रूपये किश्त भी जारी हो गई है और जल्द ही दूसरी किश्त भी आने वाली है.