मंडी: छोटी काशी मंडी में हिमाचल प्रदेश सरकार में बागवानी, जनजातीय व राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के बागवानों को किसी भी प्रकार से अब परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनको कांग्रेस के द्वारा दी गई गारंटी को पूरा करने का कार्य सरकार ने शुरू कर दिया है. बागवानों के हितों को सुरक्षित करने के लिए और फलों के रेट आदि तय करने को लेकर Horticulture Department ने प्रदेश के बागवानों से संवाद के कार्यक्रम भी शुरू कर दिए हैं, ताकि वर्तमान में उन्हें आ रही समस्या का पता लगा कर उसका समाधान किया जाए. यह बात हिमाचल प्रदेश सरकार में बागवानी, जनजातीय व राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने मंडी में कही.
जगत सिंह नेगी ने शनिवार को मंडी में International Shivaratri Festival के समापन समारोह की अध्यक्षता की और तीसरी व अंतिम जलेब में शिरकत की. इस दौरान पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार बागवानों को दी गई गारंटी को लेकर गंभीर है. जिसे लेकर काम भी शुरू कर दिया गया है. मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि बागवानों की समस्याओं को हल करने की कोशिश की जा रही है. वहीं, उन्होंने भरोसा दिलाया कि हिमाचल प्रदेश के बागवानों के हितों में जितने भी कानून हैं उन्हें सख्ती से लागू किया जाएगा, ताकि यहां के बागवानों को राहत मिल सके.
जलेब में शिरकत करने के बाद बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने राज माघव राय मंदिर में पूजा अर्चना की और उसके बाद देवताओं की अगुवाई में निकली शोभा यात्रा में भाग लिया. बता दें कि शोभा यात्रा में प्रमुख देवी देवताओं व उनके देवलुओं ने भाग लिया. शोभा यात्रा राज माधव राय मंदिर से लेकर ऐतिहासिक पड्डल मैदान तक निकाली गई. इसके बाद बागवानी मंत्री ने पड्डल मैदान में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के समापन की घोषणा की.
ये भी पढ़ें- मौसम की मार! बर्फबारी कम होने से कुफरी में घोड़ा संचालकों का काम ठप, ट्रैक पर घुला कीचड़, पर्यटक निराश
ये भी पढ़ें- व्यवस्था परिवर्तन नहीं तमाशा बन कर रह गई है कांग्रेस सरकार: जयराम ठाकुर