हमीरपुर: जिला के सुजानपुर में मनाए जाने वाले राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या का आगाज स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति के साथ हुआ. सांस्कृतिक संध्या के दौरान मुख्यातिथि अनुराग ठाकुर और विशिष्ट अतिथि वीरेन्द्र कंवर को शाल टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
बता दें कि खराब मौसम ने सांस्कृतिक संध्या के रंग को थोड़ा फीका कर दिया. बारिश के चलते दर्शकों की भीड़ में कमी देखने को मिली. होली मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड गायिका ने मंच पर अपने गानों से युवाओं को झूमने पर मजबूर कर दिया.
बॉलीवुड गायिका संचिता भट्टाचार्य और पंजाबी गायक के गानों पर दर्शकों ने रात करीब 12 बजे तक गानों का लुत्फ उठाया. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर, उपायुक्त हरिकेश मीणा, मेला अधिकारी एसडीएम शिल्पी बेक्टा, एसपी अर्जित सेन ठाकुर सहित प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब में 8 मार्च को होगा विशाल नगर कीर्तन, तैयारियां जोरों पर