मंडी: युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी ने मंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान सीएम केयर फंड में आए पैसों का लेखा-जोखा प्रदेश सरकार जनता के सामने रखें. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना काल में प्रत्येक कर्मचारी की वेतन में कटौती की और इस पैसे को सीएम केयर्स फंड में डाला गया, लेकिन यह पैसा कहां और किस तरह इस्तेमाल किया गया, इसका हिसाब-किताब प्रदेश सरकार जनता को दे.
युवा कांग्रेस की सरकार से मांग
निगम भंडारी ने कहा कि जिस तरह से पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सीएम केयर के फंड को सार्वजनिक किया है, उसी प्रकार प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर भी इस फंड को सार्वजनिक करें. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने जयराम सरकार पर नगर निगम चुनावों में सत्ता के साथ धनबल के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और लोगों को महंगाई से राहत दिलाने में प्रदेश सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है.
ये भी पढ़ें: विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नयना देवी में हुआ नवरात्र का आगाज, दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु
युवा कांग्रेस की सरकार को चेतावनी
निगम भंडारी ने कहा कि यूथ कांग्रेस पूरे प्रदेश में जयराम सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता उपचुनावों व 2022 के चुनावों से पहले लोगों के घर घर जाकर प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करेंगे. इस मौके पर उनके साथ युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष तरुण ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: पूर्व CM वीरभद्र सिंह चंडीगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती, सोमवार को आए थे कोरोना पॉजिटिव