मंडी: उपचुनाव आने से पूर्व प्रदेश सरकार ने प्रोपेगेंडा शुरू कर दिया है और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) के प्रोपेगेंडा मिनिस्टर ठाकुर महेंद्र सिंह जनता के बीच जाकर लगातार झूठ बोल कर जनता को गुमराह कर रहे हैं. यह बात कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने मंडी में कही.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बुरी तरह से चरमराई हुई है और कानून के संरक्षक खुद कानून तोड़ने में लगे हुए हैं. उन्होंने धर्मशाला प्रकरण पर प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार व संगठन का असली चेहरा सामने आया है.
'बेरोजगारों के साथ किया जा रहा छल'
इस मौके पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Kuldeep Rathore) ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार और प्रदेश की सरकार लोगों को केवल महंगाई की मार ही दे रही है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल व डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं जिससे हर वर्ग को परेशानी हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश व केंद्र सरकारों पर बेरोजगारों के साथ छल करने का आरोप भी लगाया है.
उपचुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार
वहीं, कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश में होने वाले उपचुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से कमर कस ली है और पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ता संगठन की गतिविधियों को बढ़ाने में लगे हुए हैं. राठौर ने कहा कि मंडी में वे उपचुनावों को लेकर आगामी रणनीति भी तैयार करेंगे.
कुलदीप राठौर (Kuldeep Rathore) ने प्रदेश सरकार पर पैसे का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से कर्जे में डूबी हुई है और सरकार के मंत्री व अफसर बड़ी-बड़ी लग्जरी गाड़ियां खरीद कर पैसों का दुरुपयोग करने में लगे हुए हैं.
प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी
वहीं, इससे पूर्व कांग्रेस कमेटी द्वारा मंडी शहर में आक्रोश रैली निकाली गई. रैली में पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर विशेष रूप से मौजूद रहे. रैली के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने देश व प्रदेश में लगातार बढ़ रही महंगाई बेरोजगारी पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर सड़कों पर उतर कर केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा
इसके उपरांत जिला कांग्रेस कमेटी मंडी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी से मिला व बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को कम करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा.
इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी मंडी से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर सुंदरनगर से पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर पूर्व प्रत्याशी चंपा ठाकुर टेकचंद मंडी शहरी कांग्रेस अध्यक्ष अनिल सेन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव चेतराम सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- जस्टिस रवि मलिमथ होंगे हिमाचल हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश