करसोग: विश्व दिव्यांग टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन नोएडा के सेक्टर-21-ए स्टेडियम में किया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फॉर दिव्यांग के अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर ने कहा कि विश्व दिव्यांग टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन नोएडा के सेक्टर-21-ए स्टेडियम में किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता की मेजबानी कर्नाटक स्टेट फिजिकल चैलेंज क्रिकेट एसोसिएशन कर रही है.
11 मार्च से 18 मार्च तक चलेगी प्रतियोगिता
इस प्रतियोगिता में देश भर से 28 टीम पुरुषों की और 2 टीम महिलाओं की भाग ले रही हैं. यह प्रतियोगिता 11 मार्च से 18 मार्च 2021 तक चलेगी. 11 मार्च को प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा. इसमें पहला मैच महिलाओं की टीम के मध्य खेला जाएगा. 28 राज्यों से महिला दिव्यांग खिलाड़ियों को चुनकर 2 टीमें ब्लू फ्लाई गर्ल्स और वॉरियर प्रिंसेस बनाई हैं.
पढ़ेंः पचास हजार करोड़ से अधिक का होगा जयराम सरकार का चौथा बजट
हिमाचल की 3 दिव्यांग खिलाड़ी ले रही हैं भाग
इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फॉर दिव्यांग की 3 दिव्यांग खिलाड़ी भाग ले रही हैं. जिनमें करसोग से शशि, सिरमौर से सुमन कुमारी और निशा का चयन हुआ है. कुलदीप ठाकुर ने कर्नाटक स्टेट फिजिकल चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन की इस प्रतियोगिता की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन करवाने से दिव्यांग खिलाड़ियों के हौसले बढ़ते हैं. यह प्रतियोगिता फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के लोगों के तहत करवाई जा रही है. कुलदीप ठाकुर ने कहा कि जल्द ही इस प्रतियोगिता में चयनित पुरूष खिलाड़ियों की भी घोषणा की जाएगी.
करसोग के मतेहल की रहने वाली हैं शशि
शशि करसोग के मतेहल की रहने वाली हैं. शशि बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में अव्वल रही हैं और खेलों में भी रुचि बचपन से ही रखती हैं. शशि की पढ़ाई करसोग से हुई है. शशि ने बीएड के साथ साथ एमए हिंदी भी किया है. शशि ने पहली बार दिल्ली की तरफ से पैरा-बास्केटबॉल मैच तमिलनाडु में हुई प्रतियोगिता में खेला उसके बाद राष्ट्रीय पर बैडमिंटन 2019 में उत्तराखंड में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया.
कई अन्य प्रतियोगिताओं में भी नाम किया है रौशन
2019 में ही पैरा-कबड्डी साउथ एशियन गेम्स में नेपाल में हुई प्रतियोगिता में भी भाग लिया और पैरा-विंटर स्पोर्ट्स साउथ कोरिया में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में शशि एक मात्र भारतीय खिलाड़ी रही. शशि फरवरी 2020 से यादपा इंटरनेशनल स्कूल सीबीएसई तमिलनाडु जिला तंजीयूम में हिंदी अध्यापिका के रूप में कार्य कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन: मंडी में तीसरे चरण में 1.50 लाख लोगों को लगेगा कोरोना टीका