मंडी: जिला में गुरुवार रात को भारी बारिश दर्ज की गई है. जोरदार बारिश से लोगों के घरों में पानी घुस गया, जिसकी वजह से आधी रात को कई लोगों की नींद उड़ गई. पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें देखा जा सकता है कि घरों में पानी घुसने के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि मंडी टाउन एरिया के थनेडा मोहल्ले के कई घरों में पानी घुस गया, जिससे लोगों की हजारों रुपयों की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचा है. वहीं, शहर के साथ लगती बिजनी पंचायत में भी कई घरों के अंदर एकाएक पानी के साथ मलबा आने से आधी रात को लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा. आधी रात को हुई बारिश ने लोगों को दहशत में डाल दिया.
जिला मंडी में भारी बारिश के चलते कई क्षेत्रों में लैंडस्लाइड की घटनाएं भी सामने आई हैं. हणोगी माता मंदिर के पास दो गाड़ियों पर चट्टान गिरने से दो वाहन चालकों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि गुरुवार को हुई बारिश से जिला में काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि जिला में तेज बारिश होने के साथ-साथ यहां पर भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आई हैं. उन्होंने लोगों से बिना किसी कारण घर से बाहर ना निकलने की अपील की है. डीसी ने कहा कि अगर किसी जगह पर प्राकृतिक आपदा जैसी स्थिति बनती है, तो टोल फ्री नंबर 1077 पर प्रशासन को सूचित करें, प्रशासन द्वारा लोगों की हर संभव सहायता की जाएगी.
प्रदेश में मानसून सीजन ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. प्रदेश में गुरुवार रात को हुई जोरदार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. एक ओर जहां बारिश का पानी लोगों के घर में घूसने की घटनाएं सामने आ रही हैं, वहीं पहाड़ियों के दरकने का सिलसिला भी लगातार जारी है.
ये भी पढ़ें:सुंदरनगर में जीप और ट्रैक्टर की टक्कर में 4 घायल, एक गंभीर IGMC रेफर